Move to Jagran APP

भारत में इन Best Iron Tablets की सबसे ज्यादा डिमांड जो आती हैं काफी काम, जानें कैसे

Best Iron Tablets- बॉडी को हेल्दी रखने के लिए आयरन की जरुरत होती है क्योंकि इसकी कमी होने पर कई सारी समस्याएं खड़ी हो सकती हैं जो आगे चलकर एक खतरे की घंटी बन सकती है। ऐसे में काफी काम आती हैं Iron Tablets. यह आर्टिकल किसी हेल्थकेयर एक्सपर्ट द्वारा नहीं लिखा गया है। आप अपने डॉक्टर से सलाह लेकर ही इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।

By SonaliEdited By: SonaliPublished: Wed, 15 Mar 2023 05:12 PM (IST)Updated: Wed, 15 Mar 2023 05:12 PM (IST)
भारत में इन Best Iron Tablets की सबसे ज्यादा डिमांड जो आती हैं काफी काम, जानें कैसे
Best Iron Tablets Cover Image Source: Pexels

Best Iron Tablets: इस लेख में आपको Iron Tablet के बारे में बताया जा रहा है जो शरीर को हेल्दी रखने का एक महत्वपूर्ण स्रोत है। इनका रेगुलर सेवन करने से काफी सारे हेल्थ बेनिफिट्स मिलते हैं और भरपूर मात्रा में आयरन की पूर्ति होती है। आयरन के कारण ही बॉडी सही तरीके से काम कर पाती है। इसी के चलते शरीर में ब्लड सेल्स बनते हैं। आयरन की कमी होने पर एनिमिया की समस्या भी हो सकती है।

loksabha election banner

Multivitamin Tablets: ये हैं भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले 5 बेहतरीन मल्टीविटामिन टैबलेट

ऐसे में अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि बॉडी में इसकी क्या भूमिका होती है। कई बार हम जो हेल्दी फ़ूड खाते हैं  उससे आयरन शरीर को पूरा नहीं मिल आता। ऐसे में जरुरत पड़ती है Iron Tablets की जो बॉडी में आयरन की जरूरत को पूरा करने में मददगार हैं। इन Good Health Capsule से काफी अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं।

(यह आर्टिकल किसी हेल्थकेयर एक्सपर्ट द्वारा नहीं लिखा गया है और हम यह दावा नहीं करते कि इन प्रोडक्ट्स से यहां बताई हुई बीमारी का निवारण होता है। आप अपने डॉक्टर से सलाह लेकर ही इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।)

हालांकि इन Best Iron Tablets का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें क्योंकि कई बार ये आपकी बॉडी को सूट नहीं करती हैं। तो अब बताते हैं इन Iron Tablet के बारे में जो आएंगी आपके काफी काम। 

HealthKart HK Vitals Iron Tablets

यह टैबलेट आयरन पूरक है जो हीमोग्लोबिन के स्तर को बेहतर बढ़ा सकता है। इसे वैज्ञानिक रूप से तैयार किया गया है जो आपके लिए सुरक्षित और प्रभावी है।

यहां देखें 

इन Iron Tablets से फोलिक एसिड, जिंक, विटामिन सी, आयरन, बी 12 की कमी पूरी होती है। HealthKart Iron Tablet Price: Rs 349.

Omega-3 Capsules: ये ओमेगा-3 कैप्सूल, जो भारत में बिकते हैं सबसे ज्यादा

Slow Fe High Potency Iron 45 mg, Slow Release Tablets

इन Iron Tablets से बॉडी में आयरन की कमी पूरी होती है। इनका रेगुलर सेवन करने पर आपको असरदार परिणाम देखने को मिलते हैं साथ ही कई सारे ज़रूरी हेल्थ बेनिफिट्स मिलते हैं।

यहां देखें 

हालांकि इन Good Health Capsule का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें क्योंकि यह टैबलेट हर किसी की बॉडी को सूट नहीं करती हैं। Slow Fe Iron Tablet Price: Rs 3,609.

Now Foods, Iron, 18 mg, 120 Vcaps

प्रतिदिन भोजन के साथ 1 कैप्सूल लें और इसे ठंडे और सूखे स्थान में रखें जिससे यह ख़राब नहीं होगी। ये Best Iron Tablets बॉडी में आयरन की जरूरत को पूरा करती हैं।

यहां देखें 

ये Iron Tablet हेल्दी और एक्टिव बने रहने में पूरी तरीके से मदद कर सकती हैं। Now Foods Iron Tablet Price: Rs 1,510.

Solgar Gentle Iron, 240 Vegetable Capsules

Good Health Capsule महिलाओं और पुरुषों के लिए पेट के अनुकूल आयरन पूरक है जो आयरन से भरपूर रक्त को बढ़ावा देने में मदद करता है, लोहा हीमोग्लोबिन का एक महत्वपूर्ण घटक है और प्रोटीन जो फेफड़ों से ऑक्सीजन को शरीर के सभी ऊतकों और कोशिकाओं तक ले जाता है।

यहां देखें 

Best Iron Tablets सामान्य लाल रक्त कोशिका उत्पादन को बढ़ावा देता है। Solgar Iron Tablet Price: Rs 4,839.

Flora Inc Floradix Iron Tablet

Best Iron Tablets लाल रक्त कोशिकाओं को बनाने में मदद करते हैं और उनके उचित कार्य में मदद करते हैं और आयरन की कमी वाले एनीमिया को रोकने में मदद करती हैं।

यहां देखें 

इन Good Health Capsule के रेगुलर सेवन से काफी अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं। Floradix Iron Tablet Price: Rs 4,575.

FAQ: Best Iron Tablets

1. आयरन के लिए कौन सी गोली सबसे अच्छी है?

HealthKart HK Vitals Iron Tablets

Slow Fe High Potency Iron 45 mg, Slow Release Tablets

Now Foods, Iron, 18 mg, 120 Vcaps

Solgar Gentle Iron, 240 Vegetable Capsules

Flora Inc Floradix Iron Tablet

2. क्या हर रोज आयरन की गोलियां लेना सही है?

डॉक्टर की सलाह लेने के बाद आप इसका हर रोज सेवन कर सकते हैं।

3. कैसे पता चलेगा कि शरीर में आयरन कम है?

अत्यधिक थकान, दुर्बलता, पीली त्वचा होना, सीने में दर्द होना , तेज़ दिल की धड़कन होना या सांस की तकलीफ होना- इन सब कारण की वजह से शरीर में आयरन की हो सकती है हालांकि डॉक्टर की सलाह लेने पर भी आप जान सकते हैं। 

4. तेजी से आयरन कैसे बढ़ाया जा सकता है?

इन टैबलेट का रेगुलर सेवन करने से आयरन बढ़ाया जा सकता है:-

HealthKart HK Vitals Iron Tablets

Slow Fe High Potency Iron 45 mg, Slow Release Tablets

Now Foods, Iron, 18 mg, 120 Vcaps

Solgar Gentle Iron, 240 Vegetable Capsules

Flora Inc Floradix Iron Tablet

डिस्क्लेमर : जागरण के पत्रकार इस लेख के निर्माण में शामिल नहीं है। यहां उल्लिखित कीमतें अमेज़न के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.