Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बरसात के मौसम में आंखों के इंफेक्शन से बचना है? ये Eye Drops आएंगे काम, इचिंग और रेडनेस से मिल सकता है निजात

    By SonaliEdited By: Sonali
    Updated: Tue, 01 Aug 2023 03:23 PM (IST)

    Best Eye Drops- इस लेख में आपको 5 सबसे भरोसेमंद ब्रांड के आई ड्रॉप के बारे में बताया जा रहा है जो Eye Infection को खत्म करने के लिए बेहतरीन साबित हो सकते हैं। ये बढ़िया क्वालिटी वाले ड्रॉप आंखों की इचिंग ड्राईनेस और रेडनेस की समस्या को दूर कर सकते हैं। इन्हें इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

    Hero Image
    Best Eye Drops With Price: Cover Image

    Best Eye Drops: क्या बरसात के मौसम में आपकी आंखों में भी इंफेक्शन हो गया है? अगर हाँ तो यहां हाई क्वालिटी वाले Best Eye Drops के बारे में बताया जा रहा है जो आयुर्वेदिक हैं जिससे इन्हें इस्तेमाल करके आंखों पर कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है और ये आंखों को कई तरह के नुकसान से बचाती हैं। Eye Drops For Red Eyes आंखों की इचिंग, ड्राईनेस और रेडनेस की समस्या को दूर कर सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्हें यूज़र्स के द्वारा भी काफी पसंद किया गया है जिससे इन्हें टॉप रेटिंग्स मिली है। ये आंखों में होने वाली एलर्जी और जलन को कम करने में भी मददगार साबित हो सकती हैं। Eye Drops For Dry Eyes से आँखों को साफ करने में मदद मिलती है और वे स्वस्थ बनी रहती है। इसे इस्तेमाल करके आपको काफी अच्छा एक्सपीरियंस मिलता है।

    (यह आर्टिकल किसी हेल्थकेयर एक्सपर्ट द्वारा नहीं लिखा गया है और हम यह दावा नहीं करते कि इन प्रोडक्ट्स से यहां बताई हुई बीमारी का निवारण होता है। आप अपने डॉक्टर से सलाह लेकर ही इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।) 

    Eye Infection को दूर करने के लिए ये बेस्ट ड्रॉप्स हैं और इनसे आँखों की थकान भी दूर होती है तो जल्दी से देख लें इन डड्रॉप की लिस्ट।

    1. ISOTINE PLUS EYE DROP for Serious Problems with Ayurvedic herbs

    दृष्टि और स्पष्टता में सुधार करने वाला Best Eye Drops है जो अपरिपक्व मोतियाबिंद के विकास के जोखिम को कम करती है और ग्लूकोमा का खतरा कम करती है साथ ही इससे आंखों का तनाव और थकान कम होती है।

    यह आयुर्वेदिक आई ड्रॉप हैं जो आंखों को कई तरह क नुकसान से बचाती हैं। इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें। ISOTINE PLUS Eye Drop Price: Rs 549.

    2. EyeSpa Relaxing Eye drops For Dry Eyes

    अपनी आंखों को फिर से जीवंत और ऊर्जावान बनाने के लिए यह बेहतरीन Eye Drops आँखों को ठंडक देती है, हाइड्रेट करती है और ताजगी देती है। सूखी और थकी आँखों को फिर से जीवंत करने के लिए यह बेहतरीन है।

    Eye Drops For Dry Eyes को यूज़र्स के द्वारा भी काफी पसंद किया गया है जिससे इसे टॉप रेटिंग्स मिली है। EyeSpa Eye Drop Price: Rs 200.

    3. Clear Eyes Handy Pocket Eye Drops For Red Eyes Relief

    आँखों की रेडनेस दूर करने के लिए यह बेहतरीन Eye Drops For Red Eyes विभिन्न प्रकार की जलन से राहत प्रदान करती है। ब्रांड के अनुसार इसका आंखों पर कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है और यह आंखों को किसी तरीके का नुकसान नहीं पहुँचाती है।

    हालांकि इसे इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर से परामर्श लेना बहुत जरूरी है। यह आंखों में होने वाली एलर्जी को कम करने में मददगार मानी जाती है। Clear Eyes Eye Drop Price: Rs 597.

    4. Bausch & Lomb Alaway Eye Itch Relief

    आँख की खुजली से राहत दिलाने वाली यह आई ड्राप Eye Infection को दूर करती है। इसे इनको आंखों में डालकर इरिटेशन, जलन और सिरदर्द से भी छुटकारा मिलता है। यह आंखों को हेल्दी बनाए रखने में मदद करती है।

    इन Best Eye Drops को यूज़र्स के द्वारा भी टॉप रेटिंग्स मिली हुई है तो आप इस पर पूरा भरोसा कर सकते हैं। Alaway Eye Drop Price: Rs 2,058.

    5. Ayuvision Herbal Eye Drop For Dryness, Irritation,Redness

    गुलाब, ग्लिसरीन, त्रिफला और एलोवेरा के साथ सूखी आंखों के लिए आयुर्वेदिक Eye Drops For Red Eyes स्वस्थ आंखों की देखभाल के लिए भारत के आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित है जो आंखों का सूखापन, तनाव और थकान से राहत देती है और Eye Infection से बचाव करती है।

    Eye Drops For Dry Eyes जलन और खुजली को कम करता है और हानिकारक पर्यावरणीय प्रदूषकों से आंखों की देखभाल भी प्रदान करती है। Ayuvision Eye Drop Price: Rs 417.

    FAQ: Best Eye Drops

    1. बरसात के मौसम में आँखों के लिए कौन सी आई ड्रॉप्स बढ़िया हैं?

    ISOTINE PLUS EYE DROP for Serious Problems with Ayurvedic herbs

    EyeSpa Relaxing Eye drops For Dry Eyes

    Clear Eyes Handy Pocket Eye Drops For Red Eyes Relief

    Bausch & Lomb Alaway Eye Itch Relief

    Ayuvision Herbal Eye Drop For Dryness, Irritation,Redness

    2. आई ड्रॉप का मुख्य उपयोग क्या है?

    ये सूखापन और जलन से राहत देते हैं साथ ही आराम को बढ़ावा देते हैं। किसी भी अवशिष्ट दूषित या हानिकारक कणों को बाहर निकाल देते हैं। वे आंखों को चिकनाई देकर आगे की क्षति को रोकते हैं।

    3. क्या हम रोजाना आई ड्रॉप का उपयोग कर सकते हैं?

    यह खुजली या जलन वाली आँखों के लिए एक त्वरित और संतुष्टिदायक समाधान हैं, लेकिन वे यह नहीं बताते हैं कि जलन की शुरुआत किस कारण से हो सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ हफ्तों से अधिक नियमित रूप से आई ड्रॉप का उपयोग न करें, जब तक कि आपके नेत्र चिकित्सक द्वारा ऐसा करने का निर्देश न दिया जाए।

    4. एक बारी में कितनी आई ड्रॉप डालनी ठीक हैं?

    नेत्र चिकित्सक द्वारा आप इस बात की जानकारी लें सकते हैं और उस हिसाब से इन्हें आँखों में डाल सकते हैं।

    Best Eye Drops: स्टोर पर विजिट करने के लिए यहां क्लिक करें।

    डिस्क्लेमर : जागरण के पत्रकार इस लेख के निर्माण में शामिल नहीं है। यहां उल्लिखित कीमतें अमेज़न के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।