Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा लिया युवक, बाइक पर बैठाकर इस जगह पर ले आया; और फिर...

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 05:29 PM (IST)

    यमुनानगर में एक युवक पर किशोरी को बहला-फुसलाकर आदिबद्री ले जाने का आरोप लगा है। किशोरी 18 सितंबर को साढौरा जाने की बात कहकर निकली थी लेकिन उसने अपने पिता को फोन करके बताया कि वह आदिबद्री पहुंच गई है। किशोरी ने बताया कि इकबाल नाम का युवक उसे बाइक पर ले गया था। कोल्डड्रिंक में कुछ मिलाने का शक होने पर उसने शोर मचाया।

    Hero Image
    नाबालिग को बाइक पर भगाकर ले जाता युवक। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। थाना व्यासपुर क्षेत्र के गांव से घर से साढौरा बाजार जाने की बात कहकर निकली नाबालिग को युवक बहला-फुसलाकर बाइक पर आदिबद्री ले गया। यहां शक होने पर किशोरी ने शोर मचाया तो युवक उसे आदिबद्री छोड़कर फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशोरी के फोन करने पर उसके पिता उसे आदिबद्री से घर लाए और व्यासपुर पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने युवक पर केस दर्ज किया।

    शिकायत में थाना व्यासपुर क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि 16 वर्षीय बेटी आठवीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद से घर पर ही रह रही है। 18 सितंबर की दोपहर बेटी घर से बाहर गई थी। जाते समय वह साढौरा बाजार जाने की बात कहकर गई थी।

    शाम में उसने उन्हें कॉल कर बताया कि वह आदिबद्री पहुंच गई है। बेटी ने उसे वहां से वापस लेकर आने को लिए बुलाया। उसे लेकर आए। जब बेटी से यहां पहुंचने के बारे में पूछा तो उसने बताया कि गांव बहादूरपुर निवासी इकबाल उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ बाइक पर ले गया था।

    इकबाल ने आदिबद्री में उसे पीने के लिए कोल्डड्रिंक दी तो उसे शक हुआ और आसपास लोगों ये मदद के लिए शोर मचाया। जिसके बाद वह भाग निकला।