प्रेम प्रसंग मामला: मालगाड़ी के आगे कूदकर युवक-युवती ने दी जान, यमुनानगर की जगराम प्लाईवुड फैक्ट्री में करते थे दोनों काम
पांसरा रेलवे फाटक के पास फ्रेट कॉरिडोर की नई लाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक व युवती की मौत हो गई। दोनों मृतक ताजकपुर स्थित जगराम प्लाईवुड फैक्ट्री में नौकरी करते थे। जिससे दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की वजह से आत्महत्या किए जाने की चर्चा है। आरपीएफ इसे आत्मह्या बता रही है जबकि परिजन इसे दुर्घटना करार दे रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, यमुनानगर। पांसरा रेलवे फाटक के पास फ्रेट कॉरिडोर की नई लाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक व युवती की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के गांव लुकादडी निवासी 22 वर्षीय कन्हैया के रूप में हुई। वह बचपन से ही यहां पुराना हमीदा में अपनी बुआ बेबी के पास रह रहा था।
दोनों एक ही फैक्ट्री में करते थे नौकरी
युवती की पहचान सहारनपुर के गांव मुबारिकपुर निवासी 19 वर्षीय आरती के रूप में हुई। वह रूपनगर में परिवार सहित रह रही थी। दोनों मृतक ताजकपुर स्थित जगराम प्लाईवुड फैक्ट्री में नौकरी करते थे। जिससे दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की वजह से आत्महत्या किए जाने की चर्चा है। हालांकि स्वजन इससे इन्कार कर रहे हैं।
रेलवे पुलिस आत्महत्या तो स्वजन बता रहे दुर्घटना
जीआरपी से जांच अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि मालगाड़ी के लोको पायलट ने जानकारी दी है कि युवक व युवती दोनों मालगाड़ी के सामने कूदे हैं लेकिन स्वजन इसे दुर्घटना बता रहे हैं। स्वजन बयान दे रहे हैं कि रेलवे लाइन पार करते हुए दोनों चपेट में आए हैं। फिलहाल 174 के तहत कार्रवाई की गई है।
आगे जांच में जो भी आएगा। उसके आधार पर ही कार्रवाई होगी। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि फ्रेट कॉरिडोर की लाइन अभी शुरू हुई है। अधिकतर लोगों को इस लाइन पर ट्रेन चलने की जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें : इंसानियत हुई तार-तार! संतान पैदा न होने पर महिला को ससुराल वालों ने खंभे से बांधकर पीटा, जब बहन गई बचाने; फिर जो हुआ
युवक की रात की शिफ्ट, युवती जा रही थी ड्यूटी पर
मृतक के मामा के बेटे विभोर ने बताया कि कन्हैया प्लाईवुड फैक्ट्री में कार्य करता था। मंगलवार को उसकी नाइट शिफ्ट थी। सुबह आठ बजे तक उसे घर पहुंचना था। वह नौ बजे तक भी घर नहीं पहुंचा और उसका नंबर भी रिसीव नहीं हुआ। जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई। तभी पता लगा कि पांसरा रेलवे लाइन पर वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया है। उसे अस्पताल में लेकर गए हैं।
युवती के पिता ने बताई ये बात
उसके बाद वह अस्पताल में पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने कन्हैया को मृत घोषित कर दिया था। जिस तरह से उसके शरीर पर चोट लगी है। उससे यही अंदेशा है कि वह मालगाड़ी से टकराकर दूर जाकर गिरा है। उनका कहना है कि जिस युवती का शव मिला है। उसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। कभी कन्हैया ने भी युवती के बारे में नहीं बताया।
वहीं युवती के पिता कृष्ण ने बताया कि उनकी बेटी सुबह पौने नौ बजे ड्यूटी पर जाने के लिए निकली थी। वह बेटी का खाना देने के लिए फैक्ट्री में जाते थे। बुधवार को भी वह खाना फैक्ट्री में ही लेकर आने की बात कह घर से निकल गई थी। अब उन्हें बेटी की मौत की सूचना मिली। उन्हें किसी कन्हैया के बारे में नहीं पता। उनकी बेटी का किसी से कोई प्रेम-प्रसंग नहीं था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।