Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yamunanagar News: जमीन विवाद की रंजिश में दो गुटों के बीच पथराव, देसी कट्टे से फायरिंग; कई घायल

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Sun, 28 May 2023 03:08 PM (IST)

    यमुनानगर में ठेके की जमीन को लेकर दो गुटों में काफी समय से रंजिश चल रही है। वहीं शनिवार शाम यह रंजिश खूनी संघर्ष में बदल गई। दोनों गुटों के बीच लाठी-डंडे चले और पथराव तक हुआ। जिसमें कई लोग घायल हुए हैं।

    Hero Image
    जमीन विवाद की रंजिश में दो गुटों के बीच पथराव, देसी कट्टे से फायरिंग

    यमुनानगर, जागरण संवाददाता। बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांव मारवां खुर्द में जमीन विवाद को लेकर रोहन और शीशन पाल पक्ष में रंजिश बनी हुई है। इसी रंजिश में शनिवार की शाम को दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। दोनों ओर से जमकर लाठी, धारदार हथियार व पत्थर चले। जिसमें दोनों पक्षों से तीन लोग घायल हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज किया है। गांव भेड़थल निवासी दिनेश कुमार हरनौली में फैक्ट्री में कार्य करता है। उसके दोस्त मारवां खुर्द निवासी रोहन ने उसे काल कर बुलाया। जिस पर वह अपने भाई अंकित के साथ गांव में पहुंचे। यहां पर रोहन के घर के बाहर काफी लोग डंडे व लाठी लेकर खड़े थे। जैसे ही गांव में रोहन के पास पहुंचे। तभी डंडे लेकर खड़े शीशन पाल, रवि, मनोज व अन्य ने पथराव शुरू कर दिया।

    ठेके की जमीन का है विवाद

    पथराव में दिनेश कुमार चोटिल हो गया। वहीं दूसरे पक्ष से शीशन का कहना है कि उसके चाचा सोमनाथ ने गांव में ही ठेके पर जमीन ली हुई है। दूसरे पक्ष के आरोपित हरजिंद्र, रोहन, रणबीर, नमित काका, बिंद्र, अरूण, अभिषेक आदि उस जमीन को हड़पना चाहते हैं। बेवजह दखलदांजी करते हैं।

    कोर्ट में चल रहा है मामला

    आरोपितों ने सोमपाल चौहान के खिलाफ कोर्ट में दावे डाले हुए हैं। यह केस कोर्ट में विचाराधीन हैं। इसी रंजिश में आरोपितों ने उन पर हमला बोला। खेत से काम खत्म कर जब घर लौट रहे थे। तभी आरोपितों ने योजना बनाकर हमला बोल दिया।

    शीशन ने बताया कि आरोपितों के हाथ में डंडे व धारदार हथियार थे। इस हमले में बेटा रवि, सोमपाल चौहान घायल हो गए। आरोप है कि आरोपितों ने स्कूटी भी छीन ली और देसी कट्टे से फायर भी किया।