Yamunanagar News: जमीन विवाद की रंजिश में दो गुटों के बीच पथराव, देसी कट्टे से फायरिंग; कई घायल
यमुनानगर में ठेके की जमीन को लेकर दो गुटों में काफी समय से रंजिश चल रही है। वहीं शनिवार शाम यह रंजिश खूनी संघर्ष में बदल गई। दोनों गुटों के बीच लाठी-डंडे चले और पथराव तक हुआ। जिसमें कई लोग घायल हुए हैं।

यमुनानगर, जागरण संवाददाता। बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांव मारवां खुर्द में जमीन विवाद को लेकर रोहन और शीशन पाल पक्ष में रंजिश बनी हुई है। इसी रंजिश में शनिवार की शाम को दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। दोनों ओर से जमकर लाठी, धारदार हथियार व पत्थर चले। जिसमें दोनों पक्षों से तीन लोग घायल हुए हैं।
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज किया है। गांव भेड़थल निवासी दिनेश कुमार हरनौली में फैक्ट्री में कार्य करता है। उसके दोस्त मारवां खुर्द निवासी रोहन ने उसे काल कर बुलाया। जिस पर वह अपने भाई अंकित के साथ गांव में पहुंचे। यहां पर रोहन के घर के बाहर काफी लोग डंडे व लाठी लेकर खड़े थे। जैसे ही गांव में रोहन के पास पहुंचे। तभी डंडे लेकर खड़े शीशन पाल, रवि, मनोज व अन्य ने पथराव शुरू कर दिया।
ठेके की जमीन का है विवाद
पथराव में दिनेश कुमार चोटिल हो गया। वहीं दूसरे पक्ष से शीशन का कहना है कि उसके चाचा सोमनाथ ने गांव में ही ठेके पर जमीन ली हुई है। दूसरे पक्ष के आरोपित हरजिंद्र, रोहन, रणबीर, नमित काका, बिंद्र, अरूण, अभिषेक आदि उस जमीन को हड़पना चाहते हैं। बेवजह दखलदांजी करते हैं।
कोर्ट में चल रहा है मामला
आरोपितों ने सोमपाल चौहान के खिलाफ कोर्ट में दावे डाले हुए हैं। यह केस कोर्ट में विचाराधीन हैं। इसी रंजिश में आरोपितों ने उन पर हमला बोला। खेत से काम खत्म कर जब घर लौट रहे थे। तभी आरोपितों ने योजना बनाकर हमला बोल दिया।
शीशन ने बताया कि आरोपितों के हाथ में डंडे व धारदार हथियार थे। इस हमले में बेटा रवि, सोमपाल चौहान घायल हो गए। आरोप है कि आरोपितों ने स्कूटी भी छीन ली और देसी कट्टे से फायर भी किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।