Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yamunagar News: न्यूजीलैंड में वर्क वीजा दिलाने के नाम पर बनाया उल्लू , 2 महिलाओं सहित चार पर केस दर्ज

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 05:27 PM (IST)

    यमुनानगर में सुरेंद्र नामक एक व्यक्ति को न्यूजीलैंड में वर्क वीजा दिलाने का झांसा देकर कुछ लोगों ने 80 हजार रुपये ठग लिए। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज दिखाए और पैसे लिए। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक महिला आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए आत्महत्या की धमकी भी दी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

    Hero Image
    वर्क वीजा पर न्यूजीलैंड भेजने का झांसा देकर 80 हजार ठगे, दो महिलाओं सहित चार पर केस

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। महावीर कॉलोनी निवासी सुरेंद्र से वर्क वीजा पर न्यूजीलैंड भेजने का झांसा देकर दो महिलाओं सहित चार लोगों ने 80 हजार रुपये हड़प लिए। पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया तो आरोपितों में एक महिला ने आत्महत्या करने की धमकी दी। शहर जगाधरी थाना पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायत में सुरेंद्र ने बताया कि वह घर पर टी शर्ट प्रिंटिंग का काम करता है। विदेश जाकर नौकरी करना चाहता था। इसके लिए वह पंचकूला में एक इमिग्रेशन सेंटर पहुंचा। जहां उसकी मुलाकात सिमरनजीत कौर, दिव्या, कमल व आजाद से हुई। इन लोगों ने उसे कहा कि वह उसे वर्क वीजा पर न्यूजीलैंड भेज देंगे। साथ ही बताया कि शुरुआत में सिर्फ वीजा फीस ली जाएगी।

    आरोप है कि सिमरनजीत कौर ने एग्रीमेंट तैयार कराने के बाद उसे जॉब का ऑफर लेटर दिखाया जो देखने में ही फर्जी लग रहा था। इसके बाद अप्रैल में वीजा के नाम पर 80 हजार रुपये लिए गए जो रसीद शेयर की वह फर्जी लग रही थी। एतराज किया तो धमकाना शुरू कर दिया।

    दो माह तक जब वीजा नहीं मिला तो इसकी शिकायत एसपी से की। एसपी के निर्देश पर आर्थिक अपराध शाखा ने जांच की और सिमरनजीत कौर व अन्यों को बुलवाया। पूछताछ के दौरान इन लोगों ने फर्जी पत्र दिखाया कि उन्होंने 80 हजार रिफंड कर दिए हैं। पुलिस ने सवाल-जवाब शुरू किए तो महिला ने आत्महत्या कर पुलिसकर्मी व सुरेंद्र के नाम चिट्ठी लिखने जैसी धमकी दी।