'अब तेरे बाप को पता चल जाएगा...', स्कूल से नाम कटने पर भड़का छात्र, दोस्तों के साथ मिलकर की टीचर के बेटे की धुनाई
यमुनानगर के रादौर में स्कूल से नाम काटे जाने की रंजिश में कुछ युवकों ने एक स्कूल टीचर के बेटे पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित के पिता सुखविंद्र पंजेटा ने बताया कि उनका बेटा ट्यूशन से लौट रहा था तभी आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

संवाद सहयोगी, रादौर। स्कूल से नाम कटने की रंजिश में तीन युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर स्कूल टीचर के बेटे पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के बाद आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित आशीष, कृष राणा, विराज व तीन अन्य निवासी गांव माडल टाऊन करहेड़ा के खिलाफ केस दर्ज किया है।
शिकायत में गांव अलाहर निवासी सुखविंद्र पंजेटा ने बताया कि वह जठलाना सरकारी स्कूल में टीचर है। उसका बेटा अनादित्य पंजेटा जठलाना में ट्यूशन पढऩे के लिए जाता है।
ट्यूशन से लौटते वक्त किया हमला
ट्यूशन समाप्त कर जब वह वापस अपने गांव लौट रहा था तो आशीष, कृष राणा, विराज, अक्षय व दो अन्य युवकों ने हथियारों के साथ उस पर हमला कर दिया। जिससे अनादित्य के सिर, बाजू, कमर व गले पर काफी चोटें आई।
जब उसने शोर मचाया तो आसपास के लोगों का आता देखकर हमलावर वहां से फरार हो गए। भागते समय हमलावरों ने उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अब तेरे बाप को स्कूल के नाम काटने का पता चल जाएगा।
कुछ दिन पहले अक्षय व विराज का नाम स्कूल से काटा गया था। इसी रंजिश में उन्होंनेे उसके बेटे पर हमला कर जान से मारने की कोशिश की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।