Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यमुनानगर में पति ने की आत्महत्या, पत्नी पर लगा प्रताड़ित करने का आरोप; पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 02:58 PM (IST)

    रादौर के गांव भूरे का माजरा में देवीलाल नामक एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने उसकी पत्नी विनीता पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पारिवारिक विवाद के चलते विनीता अक्सर देवीलाल से झगड़ा करती थी और घर छोड़कर चली जाती थी जिससे परेशान होकर देवीलाल ने यह कदम उठाया।

    Hero Image
    36 वर्षीय शख्स ने फंदा लगाकर की आत्महत्या। प्रतीकात्मक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, रादौर। गांव भूरे का माजरा में 36 वर्षीय देवीलाल ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद स्वजनों ने मृतक की पत्नी पर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने शिकायत पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव भूरे का माजरा निवासी पंचराम ने बताया कि उसके छोटे भाई देवीलाल की शादी विनीता शर्मा निवासी ढुढला, पंजोखरा के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही मेरे भाई व उसकी पत्नी के बीच अक्सर विवाद रहता था।

    विनीता बात बात पर देवीलाल के साथ झगड़ा करती थी और अपने घर चली जाती थी। जिस कारण कई बार पंचायतें भी हुई। विनिता हमारी मां के साथ भी अकसर झगड़ा किया करती थी। जिस कारण पिछले कुछ दिनों से मेरी मां भी मेरी बहन के पास रह रही थी।

    अब भी वह विनीता मेरे भाई के साथ झगड़ा कर अपने घर चली गई थी। शाम करीब सवा पांच बजे मेरा पड़ोसी विशाल मेरे पास आया और मुझे बताया कि विनीता ने मेरे पास एक स्क्रीन शाट भेजा है।

    जिसमें बताया गया है कि उसका भाई फांसी लगा रहा है। तभी वह तुरंत मेरे भाई देवीलाल के कमरे पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि देवीलाल ने अपने कमरे में लगे पंखे से चुन्नी का फंदा लगाकर लटका हुआ है।