यमुनानगर में विदेश भेजने के नाम पर युवक से पांच लाख की ठगी, केस दर्ज
यमुनानगर में एक युवक को विदेश भेजने के नाम पर पांच लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। कर्मचंद नामक व्यक्ति ने सुमित वर्मा पर आरोप लगाया है कि उसने विदेश भेजने के नाम पर पैसे लिए और बाद में वीजा नहीं लगवाया और पैसे मांगने पर धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, यमुनानगर। विदेश भेजने के नाम पर युवक से पांच लाख रुपये ठग लिए गए। आरोप सुमित वर्मा नाम के व्यक्ति पर लगा है। मामले में थाना छप्पर पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में कर्मचंद ने बताया कि विदेश जाने के संबंध में उसकी सुमित वर्मा से मुलाकात हुई। आरोपित ने आश्वस्त किया कि वह लोगों को विदेश भेजने का कार्य करता है। काफी युवकों को वह विदेश भिजवा चुका है।
आरोपित की बातों में आकर तैयार हो गया। उसे पांच लाख रुपये का खर्च बताया। अलग-अलग कर यह रुपये व दस्तावेज आरोपित को दे दिए लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी आरोपित ने न तो वीजा लगवाया और न ही विदेश भेजा। उससे रुपये वापस मांगे तो वह धमकी देने लगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।