Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में बदल गया डाकघरों का समय, अब पूरे 12 घंटे करा सकेंगे काम; पढ़ें नई टाइमिंग

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 04:13 PM (IST)

    हरियाणा डाक विभाग ने ग्राहकों की सुविधा के लिए डाकघरों के खुलने का समय बढ़ा दिया है। कुछ मुख्य डाकघर अब 24 घंटे खुले रहेंगे जबकि अंबाला भिवानी गुड़गांव समेत 10 डाकघर रात 11 बजे तक खुलेंगे। यमुनानगर सहित कुछ कार्यालय शाम 5 से 7 बजे तक खुले रहेंगे। इससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय डाक सेवाओं में सुधार होगा और विभाग की आय भी बढ़ेगी।

    Hero Image
    अब डाकघर में सुबह आठ से रात आठ बजे तक काम करा सकेंगे (File Photo)

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। हरियाणा डाक परिमंडल ने ग्राहकों की सुविधा और बढ़ती जन मांग को पूरा करने के लिए प्रदेश भर के विभिन्न डाकघरों के कार्य समय को बढ़ाने का निर्णय लिया है।

    मुख्य पोस्टमास्टर जनरल अंबाला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रमुख बुकिंग केंद्र बिजनेस पोस्ट सेंटर, ई-कामर्स गुड़गांव, बिजनेस पोस्ट सेंटर सोनीपत, अंबाला आरएमएस बुकिंग काउंटर और सोनीपत सार्टिंग बुकिंग काउंटर अब चौबीसों घंटेकाम करेंगे।

    रात 11 बजे तक खुले रहेंगे मुख्य डाकघर 

    इसके अतिरिक्त अंबाला शहर मुख्य डाकघर, भिवानी मुख्य डाकघर, गुड़गांव मुख्य डाकघर, हिसार मुख्य डाकघर, करनाल मुख्य डाकघर, पानीपत मुख्य डाकघर, जींद मुख्य डाकघर, नरवाना एमडीजी, कुरुक्षेत्र मुख्य डाकघर और रोहतक मुख्य डाकघर सहित 10 प्रमुख डाकघर रात 11 बजे तक खुले रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबाला जीपीओ, यमुना नगर मुख्यालय, एनएच-4 फरीदाबाद कार्यालय, एनआइटी फरीदाबाद कार्यालय, रेवाड़ी एमडीजी, गैलेरिया फेज-चार कार्यालय, डीएलएफ क्यूई गुड़गांव कार्यालय और औद्योगिक परिसर डूंडाहेड़ा कार्यालय को स्थान के आधार पर शाम पांच बजे से सात बजे तक विस्तारित समय के दौरान कार्य करने के लिए चुना गया है।

    डाक की बुकिंग की रहेगी सुविधा

    विस्तारित कार्य समय के दौरान जनता के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के जवाबदेह डाक की बुकिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

    इस पहल का उद्देश्य ई-कामर्स और आधुनिक डाक आवश्यकताओं की बढ़ती मांगों के साथ तालमेल बिठाते हुए बेहतर पहुंच, बेहतर ग्राहक सेवा और डाक कार्यों का समय पर संचालन प्रदान करना है। इसके साथ ही साथ ही विभाग की आमदनी बढ़ने की भी संभावना है क्योंकि ज्यादा लोग अब इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।