Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yamunanagar News: दो वार्डों में 1.37 करोड़ का विकास, मेयर व विधायक ने किया शिलान्यास

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 03:06 PM (IST)

    यमुनानगर में विधायक घनश्याम दास अरोड़ा और मेयर सुमन बहमनी ने 1 करोड़ 37 लाख रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। ये कार्य वार्ड 11 के दड़वा और तेजली गांव तथा वार्ड 9 की कालिंदी कॉलोनी में होंगे। इनमें श्मशान घाट का निर्माण गलियों और नालियों का निर्माण कार्य शामिल है। यमुनानगर न्यूज़ में विकास की पहल।

    Hero Image
    दो वार्डाें में 1.37 करोड़ के तीन विकास कार्याें का मेयर व विधायक ने किया शिलान्यास। फोटो जागऱण

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व मेयर सुमन बहमनी ने नगर निगम द्वारा दो वार्डाें में करवाए जाने वाले एक करोड़ 37 लाख 83 हजार रुपये के तीन विकास कार्याें का शिलान्यास किया। मेयर सुमन बहमनी ने बताया कि वार्ड 11 के दड़वा गांव में 40 लाख 47 हजार रुपये की लागत से श्मशान घाट का रास्ता, चारदीवारी व शेड का निर्माण किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वार्ड 11 के ही तेजली गांव में 49 लाख 98 हजार की लागत से शिव मंदिर से गोल्ड फिटनेस जिम तक और कंडेला के घर से मोहन लाल के घर तक तक गलियों व नालियों का निर्माण किया जाएगा। वहीं, वार्ड नौ की कालिंदी कॉलोनी में 47 लाख 38 हजार रुपये की लागत से सरकारी प्राइमरी स्कूल से नीलम शर्मा के घर तक गली व अंडरग्राउंड नाले का निर्माण किया जाएगा।

    शिलान्यास के दौरान वार्ड नौ से पार्षद भावना पवन बिट्टू, वार्ड 11 से पार्षद संतोष कुमारी, पार्षद प्रतिनिधि राहुल, पवन बिट्टू, निगम अभियंता मृणाल जेयसवाल, कनिष्ठ अभियंता मनीष चौहानआदि साथ रहे।