Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yamunanagar News: खूखनी गांव में बाबा साहेब की प्रतिमा की तोड़ी अंगुली, पुलिस कर रही शरारती तत्वों की तलाश

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Tue, 31 Jan 2023 08:22 PM (IST)

    रादौर (यमुनानगर) की सीमा के समीप बसे गांव खूखनी में शरारती तत्वों द्वारा संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति की उंगली तोड़ दी गई। इसका पता चलते बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और गांव में तनाव की स्थिति बन गई।

    Hero Image
    खूखनी गांव में बाबा साहेब की प्रतिमा की तोड़ी अंगुली, पुलिस कर रही शरारती तत्वों की तलाश

    यमुनानगर, संवाद सहयोगी : रादौर (यमुनानगर) की सीमा के समीप बसे गांव खूखनी में शरारती तत्वों द्वारा संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति की उंगली तोड़ दी गई। इसका पता चलते बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और गांव में तनाव की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर पुलिस बल गांव में पहुंचा। लोगों ने घटना को अंजाम देने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर शरारती तत्वों की तलाश शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले भी कर चुके हैं शरारत 

    गांव में डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित है। किसी अज्ञात ने डा. आंबेडकर की प्रतिमा की अंगुली को तोड़ दिया। इस घटना से ग्रामीणों में रोष पनप गया। ग्रामीणों के अनुसार इससे पहले भी डॉ. आंबेडकर की मूर्ति को खंडित करने की घटना हुई थी। उस समय कुछ शरारती किस्म के लोगों के नाम सामने आए थे, जिन पर मामला दर्ज करवाकर पंचायती तौर पर जुर्माना लगाने के बाद मामला निपट गया था। अब फिर किसी शरारती तत्व द्वारा मूर्ति को खंडित किया गया है।

    सरपंच बोले - गांव में भाईचारा खराब नहीं होने दिया जाएगा

    सरपंच प्रतिनिधि राम कुमार का कहना है कि उन्हें प्रतिमा को खंडित किए जाने के जानकारी मिली थी और इस बारे में पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस जांच कर रही है। घटना को अंजाम देने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। गांव में भाईचारा खराब नहीं होने दिया जाएगा।

    इंद्री पुलिस थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि इस घटना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इससे पहले घटित मामले में पंचायती तौर पर फैसला होने व जुर्माना लगाए जाने की बात सामने आई है। अब इस घटना को अंजाम देने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

    भीमसेना समस्त भारत संगठन के अध्यक्ष राजिंद्र मान का कहना है कि घटना को अंजाम देने वाले शरारती तत्व जल्द ही सलाखों के पीछे होने चाहिए। ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। सभी को आपस में भाईचारा बनाए रखना चाहिए। इस मौके पर बलदेव सिंह, संजय कुमार, रजवंत, नाथीराम, विजय कुमार, गुरुदेव सिंह, गुरदयाल सिंह, रामनाथ, पाली राम, मांगेराम व अशोक कुमार उपस्थित रहे।

    खूखनी समेत दूसरे गांवों में पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

    इस एरिया के गांव चौगावां, खेड़ा व खूखनी आदि गांवों में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमाएं लगी हैं और समय समय पर लोग यहां कार्यक्रम आयोजित करते हैं। खूखनी में मूर्ति खंडित किए जाने के प्रयास का यह पहला मामला नहीं है।

    इससे पहले गांव खूखनी में भी घटना हुई थी। इसके साथ ही समीप के चौगावां आदि गांव में भी ऐसी घटनाएं घट चुकी हैं।