देवर की हत्या करने वाली भाभी व नौकर को उम्रकैद, जमीन के लिए किया था वारदात; कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
जगाधरी में जमीन के लालच में एक भाभी और उसके नौकर ने मिलकर देवर की हत्या कर दी। कोर्ट ने दोनों दोषियों को कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और जुर्माना भी लगाया है। मृतक के चचेरे भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। जांच में मोबाइल लोकेशन और चश्मदीद गवाह की गवाही महत्वपूर्ण साबित हुई।

संवाद सहयोगी, जगाधरी। जमीन हड़पने के लिए 27 वर्षीय देवर कुलदीप की हत्या करने की दोषी 38 वर्षीय भाभी बबीता व 31 वर्षीय नौकर ऋषिपाल को कोर्ट ने कठोर उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषियों पर 24 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना न देने पर छह महीने की अतिरिक्त सजा का प्रावधान है। फैसला जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्र डिमरी की कोर्ट ने सुनाया है। उप जिला न्यायवादी सुधीर सिंदर ने केस की पैरवी की।
उन्होंने बताया कि देवर-भाभी के मोबाइल लोकेशन व चश्मदीद की गवाही सजा का मुख्य आधार बनी। वारदात से पहले जब कुलदीप अपनी भाभी के घर गया था और उसकी हत्या के बाद जब नौकर व दोषी महिला का नाबालिग बेटा बाइक पर शव को फेंकने जा रहे थे तो गांव के ही एक व्यक्ति ने उन्हें देखा था।
जिसे कोर्ट ने अहम सबूत माना। बिलासपुर पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई अनिल कुमार की शिकायत पर 28 जनवरी 2023 को बबीता, नौकर ऋषिपाल व एक नाबालिग के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था।
नौकर ने बडे मोबाइल के लालच में आकर दिया था साथ
केस की सुनवाई के दौरान सामने आया कि नौकर ऋषि ने बडे मोबाइल फोन व पैसों के लालच में कुलदीप की हत्या में साथ दिया था। उप जिला न्यायवादी सुधीर सिंदर ने कोर्ट में दोषियों को सख्त सजा की मांग करते हुए कहा कि बबीता ने देवर की हत्या के साथ-साथ रिश्तों का कत्ल किया है। दोषियों को सख्त सजा देकर ही समाज को सही संदेश दिया जा सकता है। सजा सुनने के बाद बबीता व ऋषिपाल ने अपनी गरीबी का हवाला देते हुए रहम की, जिसे कोर्ट ने सिरे से नकार दिया।
भाभी ने नौकर व बेटे के साथ मिलकर की थी हत्या
पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई अनिल की शिकायत पर भाभी बबीता, नौकर ऋषिपाल व एक नाबालिग के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। अनिल का आरोप था कि उपरोक्त लोगों ने कुलदीप की जमीन हड़पने के लिए हत्या कर दी। कुलदीप ने अपने हिस्से की कुछ जमीन का सौदा कर दिया था।
जिसका ढाई लाख रुपये भी बतौर बयाना ले लिया था। इसके साथ ही उसकी शादी भी तय हो गई थी। जबकि उसकी भाभी इस जमीन को अपने नाम कराना चाहती थी। बबीता ने शुक्रवार की रात को कुलदीप को घर पर बुलाया था। उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई।
वारदात को अंजाम देने के दौरान टीवी की आवाज को बढ़ा दिया था। बबीता व उसके बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुलदीप की हत्या की और सुबूत मिटाने के लिए शव को पानी में फेंक दिया। जिससे यह लगे कि वह शराब के नशे में यहां पर गिर गया।
सोमनदी के पुल के नीचे मिला था शव
पुलिस के मुताबिक गांव भमनौली निवासी बंटी सुबह दस बजे सोमनदी के पुल के पास लगते अपने खेतों में जा रहा था। उसने गड्ढे में जमा पानी में एक शव पड़ा देखा। शव कुलदीप का था। मृतक के गले, कमर पर निशान मिले थे। उसके मुंह से खून निकल रहा था।
मृतक कुलदीप कुमार काफी समय से घर में अकेला रहता था। उसकी शादी नहीं हुई थी। करीब पांच साल पहले माता पिता की मृत्यु हो चुकी थी। बडे भाई की मौत करीब छह माह पहले हुई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।