हरियाणा में फर्म के नाम पर जारी चेक चोरी, दूसरे के खाते में कराए 5 लाख की RTGS; पीड़ित ने बैंक पर लगाए गंभीर आरोप
यमुनानगर में एक फर्म के नाम पर जारी चेक बैंक से चोरी हो गया और RTGS के माध्यम से किसी तीसरे व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया। फर्म के मालिक ने ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, यमुनानगर। फर्म के नाम पर जारी चेक बैंक से चाेरी कर आरटीजीएस कराने का मामला सामने आया है। फर्म संचालक ने यूको बैंक व केनरा बैंक पर आरोप लगाया है। आरोप है कि बैंक के कर्मियों की मिलीभगत से यह चेक चोरी हुआ।
जिसे किसी तीसरे व्यक्ति के नाम पर आरटीजीएस करा दिया गया। आर्थिक अपराध शाखा ने मामले की जांच की। जिसके बाद मंगलवार को मामले में शहर यमुनानगर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया।
जसवंत राय ने बताया कि उनकी फर्म मैसर्स महायोगी सहारनपुर रोड पर है। फर्म का खाता यूको बैंक प्यारा चौक में है। सात मई को रंजू अग्रवाल के माध्यम से फर्म के नाम केनरा बैंक से पांच लाख रुपये का पे अकाउंट का चेक जारी किया गया। यह चेक आठ मई को यूको बैंक की पेटी में डाला गया।
आरोप है कि यह चेक यूको बैंक से चोरी कर केनरा बैंक से आरटीजीएस करा ली गई। 15 मई को जब पासबुक में एंट्री कराई तो पता लगा कि यह चेक किसी मोहित अरोड़ा के नाम पर आरटीजीएस हुआ है। जबकि न तो मोहित को जानते हैं और न ही उससे कोई संबंध है।
जबकि यह चेक रंजू अग्रवाल ने फर्म के नाम पर जारी किया था। इसकी पेमेंट मोहित के नाम पर कैसे हुई। आरोप है कि इसमें यूको बैंक व केनरा बैंक दोनों की मिलीभगत है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।