Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति की मौत के बाद युवती ने शादी डॉट कॉम पर बनाई प्रोफाइल, ठग ने डॉक्टर बता अपने जाल में फंसाया और फिर...

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 03:34 PM (IST)

    यमुनानगर में एक विधवा महिला को शादी डॉट कॉम पर पंजीकरण कराना भारी पड़ा। साइबर ठगों ने लंदन का डॉक्टर बताकर महिला से 4.15 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने महिला को पार्सल में सोना और विदेशी मुद्रा भेजने का लालच दिया और विभिन्न शुल्कों के नाम पर पैसे वसूले। महिला ने साइबर पुलिस में मामला दर्ज कराया है और पुलिस जांच कर रही है।

    Hero Image
    लदंन का डाक्टर बता कोरियर भेजने के नाम पर विधवा से चार लाख से ज्यादा की ठगी

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। महिला ने पति की मौत होने के बाद दोबारा से शादी करने के लिए शादी डॉट कॉम पर पंजीकरण कराया। जिसके बाद साइबर ठगों ने खुद को लंदन का डॉक्टर बताकर विधवा महिला से 4 लाख 15 हजार रुपये की ठगी कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला को जब ठगी का पता चला तो उसने साइबर थाने में केस दर्ज कराया। साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    आइटीआइ के पास मार्डन कालोनी निवासी महिला मीनाक्षी ने बताया कि उसके पति का वर्ष 2022 में देहांत हो चुका है। उसका 19 साल का बेटा भी है। वह दोबारा से शादी करना चाहती है जिसके लिए उसने मैरिज वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराया था।

    पंजीकरण कराने के बाद 22 जुलाई को उसके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया और उसमें खुद को इंग्लैंड के लंदन में रहना वाला डॉक्टर बताया। मैसेज भेजने वाले ने खुद को तलाकशुदा बताते हुए मीनाक्षी के सामने शादी करने का प्रस्ताव रखा।

    इसके साथ ही कहा कि वह अक्तूबर में भारत आकर उससे व बेटे से मिलेगा। इस बीच साइबर ठग ने मीनाक्षी को कहा कि वह उसके लिए लंदन से कुछ गिफ्ट भेज रहा है।

    जिसके बाद महिला को कॉल आया और बताया कि उनका एयरपोर्ट पर लंदन से एक पार्सल आया है और उसके लिए 30 हजार रुपये देना होगा। जिस पर महिला ने मना कर दिया।

    इसके बाद साइबर ठगों ने महिला को फिर से लालच दिया कि पार्सल में सोना व लंदन की करेंसी है, जो बहुत कीमती है। लंदन की करेंसी को भारतीय रुपयों में बदल कर आपके बैंक खाते में भेजा जाएगा। यह सारा सामान व रुपये लेने के लिए कुल 3,85,000 रुपये देने होंगे।

    जब महिला को बताया कि उसके पास इतने पैसे नहीं है तो उसने कहा कि यह पार्सल वापस नहीं जा सकता। यदि यह नहीं लोगे तो दिक्कत होगी।

    इसके बाद महिला ने जैसे-तैसे कर बैंक जाकर आरटीजीएस से 3,85,000 रुपये ठगों के बताए बैंक खाते में भेज दिए।

    महिला ने कहा कि आपका पार्सल अब दूसरे विभाग में स्कैन हो रहा है, जिसके लिए 7,00,000 रुपये देने होंगे। इस बार पर गड़बड़ी का शक हुआ और लंदन वाले व्यक्ति से बात की तो वो फिर कहने लगा कि रुपये भेज दो।

    जिसके बाद महिला को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ और उसने साइबर पाेर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर मालमे की जांच शुरू कर दी है।