Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: यमुनानगर में पानी बिल के नाम पर साइबर ठगी, खाते से उड़ गए 12 लाख 78 हजार रुपये

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 03:54 PM (IST)

    यमुनानगर में दिनेश गुप्ता नामक एक व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हुआ। उनकी पत्नी को पानी का बिल भरने के नाम पर एक एपीके फाइल भेजी गई जिसे डाउनलोड करने पर उनके खाते से 12 लाख 78 हजार रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

    Hero Image
    मोबाइल पर एपीके फाइल भेजकर खाते से साफ किए 12 लाख 78 हजार रुपये

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। पानी का बिल भरने के नाम पर एपीके फाइल डाउनलोड करा खाते से 12 लाख 78 हजार रुपये साफ हो गए। साइबर ठगी का यह मामला सेक्टर 15 निवासी दिनेश गुप्ता के साथ हुआ। उनकी पत्नी के मोबाइल पर एपीके फाइल भेजी गई थी। मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को दी शिकायत में इलेक्ट्रोनिक रिटेल व्यापारी दिनेश गुप्ता ने बताया कि एक सितंबर की शाम को पत्नी के मोबाइल पर पानी का बिल भरने के बारे में मैसेज आया।

    इस नंबर पर संपर्क किया तो नंबर पर राहुल लिखा हुआ आया। उससे बात की तो उधर से मोबाइल पर यूएलबी हरियाणा सिटीजन सर्विस के नाम से एपीके फाइल भेजी। इस फाइल को डाउनलोड किया और बिल पे करने के लिए बैंक की डिटेल डाली तो खाते से रुपये कटने शुरू हो गए। पहले साढ़े तीन लाख, फिर एक लाख 48 और फिर साढ़े तीन लाख रुपये कटे। इस तरह से अलग-अलग कर खाते से 12 लाख 78 हजार रुपये कट गए।