Yamunanagar: गठबंधन में तकरार के बीच कैप्टन अभिमन्यु का बड़ा बयान- '2024 के चुनाव अपने दम पर लड़ेगी बीजेपी'
हरियाणा बीजेपी के नेता कैप्टन अभिमन्यु ने 2024 के लोकसभा चुनाव पर स्पष्ट रूप से कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव बीजेपी अपने दम पर लड़ेगी। जेजेपी की तरफ से गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने के सवाल पर कैप्टन अभिमन्यु बोले जेजेपी के साथ चुनाव लड़ना एक अच्छा सुझाव है।

यमुनानगर, राज्य ब्यूरो। हरियाणा बीजेपी के दिग्गज नेता कैप्टन अभिमन्यु ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव बीजेपी अपने दम पर लड़ेगी।
जेजेपी की तरफ से गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने के सवाल पर कैप्टन अभिमन्यु ने कहा, "जेजेपी के साथ चुनाव लड़ना एक अच्छा सुझाव है।" बता दें कि कैप्टन अभिमन्यु बुधवार को बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए यमुनानगर पहुंचे थे।
'दोषी होगा नहीं बचेगा'
बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में लोकसभा सांसद कृष्णपाल गुर्जर भी पहुंचे। यहां उन्होंने जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की देख-रेख में जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा वो बच नहीं पाएगा।
पारदर्शिता लाने के लिए है ई-टेंडरिंग पॉलिसी
हरियाणा में इन दिनों ई-टेंडरिंग को लेकर भी सरपंचों में रोष बना हुआ है। सरकार की इस नई पॉलिसी के खिलाफ प्रदेशभर के सरपंच बीते कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। इस पर कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि ई-टेंडरिंग पॉलिसी पारदर्शिता लाने के लिए है। उन्होंने आगे कहा, "हमने सरपंचों को मना लिया है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।