Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रक में खींचा... फिर तीनों ने किया दुष्कर्म, पीड़िता ने बताई आपबीती, मेडिकल कराया तो हो गया दूध का दूध पानी का पानी

    Haryana News हरियाणा के यमुनानगर में एक महिला ने चलते ट्रक में सामूहिक दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाया। पुलिस जांच में सामने आया कि महिला ट्रक ड्राइवरों को जानती थी और उनसे पैसे की मांग कर रही थी। महिला नशे की आदी है और पहले भी इसी तरह के चार मामले दर्ज करा चुकी है। मेडिकल में भी दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हो सकी।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 08 Jan 2025 07:06 PM (IST)
    Hero Image
    सामूहिक दुष्कर्म की सूचना पर पुलिस की टीम दौड़ी (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। गांधीनगर थाना क्षेत्र की कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय महिला से चलते ट्रक में सामूहिक दुष्कर्म की सूचना पर पुलिस की टीम दौड़ी। महिला ने आरोप लगाया कि सोमवार रात को उसे तीन लोगों ने ट्रक में खींचा और औद्योगिक क्षेत्र में ले जाकर चलते ट्रक में सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध पर उसके सिर में रॉड मारी। उसे रेलवे स्टेशन के पास छोड़ फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ने पुलिस को ट्रक का नंबर भी दिया। पुलिस की जांच में यह मामला झूठा निकला। जांच में सामने आया कि वह ट्रक चालकों को पहले से जानती थी और उनसे रुपये की मांग कर रही थी। महिला नशे की आदी है।

    ट्रक में बैठे लोगों ने किया दुष्कर्म?

    महिला ने शिकायत में पुलिस को बताया कि सोमवार रात लगभग नौ बजे महाराणा प्रताप चौक पर अपने पिता का इंतजार कर रही थी। वहां एक ट्रक खड़ा था। आरोप है कि ट्रक में बैठे तीन लोगों ने उसे खींच लिया और ट्रक लेकर चल दिए तभी एक जानकार विनीत ने देखा लिया तो वह दौड़ते हुए ट्रक के पीछे से लटक गया।

    चालक ट्रक को लेकर औद्योगिक क्षेत्र में गया। जहां चलते ट्रक में तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध पर सिर में रॉड मारी और गला दबाकर जान से मारने का भी प्रयास किया। उसे रेलवे स्टेशन के पास छोड़ फरार हो गए। जब ट्रक से उतरी, तभी मोबाइल में ट्रक के नंबर की फोटो खींच ली। यह उत्तराखंड नंबर का था। ट्रक के अंदर एक मोबाइल नंबर भी लिखा था। वह भी नोट कर लिया।

    मेडिकल में दुष्कर्म की बात सामने नहीं आई

    महिला थाना पुलिस ने इस शिकायत पर केस दर्ज किया। मेडिकल में दुष्कर्म की बात नहीं आई सामने महिला थाना प्रभारी बलजीत कौर ने बताया कि जब महिला उनके पास आई उसके कपड़े खून से सने हुए थे। सिर पर चोट का निशान था।

    महिला के बयान पर औद्योगिक क्षेत्र में दबिश दी और ट्रक को कब्जे में लिया। उसके चालक उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के छुटमलपुर निवासी वाजिद, क्लीनर व उनके एक अन्य साथी से पूछताछ की।

    तीनों का मेडिकल कराया। जिसमें दुष्कर्म की बात सामने नहीं आई। उनसे पूछताछ में सामने आया कि वाजिद और उसका क्लीनर यहां आए थे। उनका एक साथी भी था। उन्हें स्टार्च मिल से पाउडर लोड करना था। वह महिला को जानते थे। महिला ने ही उनके पास कॉल की थी।

    दुष्कर्म केस में फंसाने की दी धमकी

    वह उनके पास औद्योगिक क्षेत्र में पहुंची और उनसे रुपये की मांग करने लगी। जब उन्होंने रुपये देने से मना किया तो उसने उनकी वीडियो बनाई और दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दी। जब उसे रुपये नहीं मिले तो वह थाने में पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक व उसके चालक, क्लीनर को छोड़ दिया।

    परिवार के लोग भी हैं परेशान पुलिस के अनुसार, उसके परिवार के लोग भी परेशान हैं। सोमवार रात को नशे के लिए रुपये न देने पर उसका घर पर ही झगड़ा हुआ। उसकी बहन ने सिर पर थापी से वार कर दिया था। जिसके बाद उसने ट्रक ड्राइवर को काल की। उनसे रुपये की मांग की। महिला ने इसी तरह के दुष्कर्म के पहले भी चार केस दर्ज कराए हैं। एक केस में जीरो एफआइआर कर शिमला ट्रांसफर किया था। इस केस में हाई कोर्ट से क्वैशिंग कराई है। सभी केसों में उनके विरुद्ध 182 की कार्रवाई हो चुकी है। इसके अलावा एक केस सेक्टर 17 में दहेज प्रताड़ना का दर्ज कराया हुआ है।