भारत-पाकिस्तान सीमा पर रावी में बढ़ा जलस्तर, BSF जवानों के लिए बढ़ी चुनौती
रादौर के बुबका रोड पर एक गारमेंट की दुकान में चोरी हुई। चोरों ने ताला तोड़कर लाखों के कपड़े और नकदी चुरा ली। दुकानदार दीपक मक्कड़ ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज में चोर डिजायर कार में कपड़े ले जाते हुए दिखे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
संवाद सहयोगी, रादौर। बुबका रोड स्थित गारमेंटस की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये के कपड़ों सहित अन्य सामान चुरा लिया। दुकानदार का कहना है कि चोर दुकान से करीब पांच से छह लाख रुपये के ब्रांडेड रेडीमेड कपड़े व करीब 15 हजार रुपये नकदी ले गए।
सूचना पर पुलिस व सीन आफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस को दी शिकायत में मक्कड़ कलेक्शन के मालिक दीपक मक्कड़ ने बताया कि रोजाना की तरह सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचा तो शटर का ताला टूटा हुआ था। दुकान के अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था।
जांच की तो गल्ले में रखी करीब 15 हजार रूपए की नगदी और बड़ी मात्रा में कपड़े गायब थे। सीसीटीवी फुटेज चैक करने पर पता चला कि चोरी के लिए डिजायर कार का प्रयोग किया गया है। जिसमें चोर कपड़े लादकर ले गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।