Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यमुनानगर शराब ठेके पर लूट के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक अभी भी फरार

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 07:50 PM (IST)

    यमुनानगर में शराब ठेके पर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया जबकि एक बदमाश फरार हो गया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान गौरव और पंकज के रूप में हुई है। पुलिस ने कैत मंडी के पास नाकाबंदी कर उन्हें पकड़ा। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को पैर में चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    शराब ठेके पर फायर कर लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। हरियाणा के यमुनानगर जिले के तेजली स्थित शराब ठेके पर मंगलवार की रात फायरिंग कर 90 हजार रुपये की नकदी लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को दबोच लिया, जबकि उनका एक साथी फरार हो गया। पकड़े गए आरोपितों में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के गांव बड़कली निवासी गौरव व राजन गली जगाधरी निवासी पंकज के रूप में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों आरोपितों को कैत मंडी के पास नाकाबंदी कर पकड़ा गया। इस दौरान पुलिस से बचकर भागने के प्रयास में दोनों बदमाशों की टांगों में चोट लगी है। उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है। महेंद्र गुप्ता फर्म के पास तेजली व अग्रसेन चौक पर शराब ठेके हैं। जिन पर बतौर इंचार्ज उत्तराखंड के जिला अलमोड़ा के गांव दौला निवासी देवीदत्त को लगाया हुआ है।

    मंगलवार की रात लगभग साढ़े दस बजे वह तेजली स्थित शराब ठेका पर पहुंचा। जैसे ही ठेका पर पहुंचा। तभी बाइक सवार तीन बदमाश आए। एक ने कनपटी पर पिस्टल तान दी और फायर कर दिया। नीचे झुकने से देवीदत्त बच गया। इसके बाद बदमाश उसे धमकाते हुए ठेका के अंदर लेकर गए। वहां से लगभग 90 हजार रुपये लूटे और फरार हो गए।

    वॉट्सऐप स्पोर्टिंग ग्रुप पर मैसेज से अलर्ट हुई पुलिस एसपी कमलदीप गोयल ने बताया कि वॉट्सऐप सपोर्टिंग ग्रुप बनाया हुआ है। यदि कोई वारदात होती है तो सभी थाना, चौकी, सीआइए प्रभारियों के पास काल जाती है। जिस पर सभी अलर्ट हो जाते हैं। रात को ठेके पर लूट की वारदात का मैसेज आया तो पुलिस सक्रिय हुई।

    हर नाके पर तैनात पुलिसकर्मी तैनात रहे। इसी दौरान कैत मंडी के पास नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार बदमाशों को रोका तो वह हाथापाई करने लगे। इस दौरान पिस्टल निकालकर फायर करने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिसकर्मी ने हिम्मत दिखाते हुए उसके हाथ से पिस्टल छीन ली।

    काफी देर तक हाथापाई के बीच बदमाश नाके के पास दीवार फांदकर भागे। सीआइए व थाना पुलिस की टीमें भी पहुंच गई। जिसके बाद सर्चिंग करते हुए दो बदमाशों गौरव व पंकज को पकड़ लिया। वह दीवार फांदने के दौरान घायल भी हुए।

    पंकज पर 13, गौरव पर पांच केस

    पकड़े गए आरोपित पंकज व गौरव का आपराधिक रिकार्ड है। पंकज पर चोरी व छीनाझपटी सहित 13 केस दर्ज हैं। जबकि गौरव पर डकैती, आर्म्स एक्ट व छीनाझपटी के पांच केस दर्ज हैं। गौरव लंबे समय से जगाधरी में ही रह रहा है। उस पर दर्ज पांचों केस वर्ष 2017 के हैं।