आपरेटर मनमर्जी से चला रहा ट्यूबवेल, पेयजल संकट गहराया तो ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
लालछप्पर गांव में पीने के पानी की सप्लाई के लिए ट्यूबवेल पर लगाए गए हैं।

संवाद सहयोगी, रादौर :
लालछप्पर गांव में पीने के पानी की सप्लाई के लिए ट्यूबवेल पर लगाए गए आपरेटर से ग्रामीण परेशान हैं। आपरेटर की कार्यप्रणाली से परेशान लोगों ने शुक्रवार को ट्यूबवेल के बाहर रोष प्रदर्शन किया। उन्होंने आपरेटर को गांव से बदलने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि आपरेटर कभी डयूटी पर नहीं आता। जिससे जलघर पर हमेशा ताला लगा रहता है। आपरेटर न आने से पीने के पानी की सप्लाई समय पर नहीं चल पाती।
गांव वासी पुष्पेंद्र राणा, शेर सिंह, रमन कुमार, अनिल, नवीन, खेमचंद, अतर सिंह, राकेश ने कहा कि जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की ओर से उनके गांव में पानी की सप्लाई के लिए जो ट्यूबवेल लगाया गया है उस पर कार्यरत ऑपरेटर अपनी ड्यूटी को सही तरीके से नहीं कर रहा। वह अपनी मर्जी से जब चाहे ट्यूबवेल चला देता है। जिससे पानी की सप्लाई में समस्या रहती है। पानी की सप्लाई का कोई समय निर्धारित नहीं है। ट्यूबवेल के आसपास गंदगी भी हो चुकी है। लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। करीब तीन माह पहले भी उन्होंने मामले की शिकायत विभाग के अधिकारियों से की थी लेकिन उन्होंने इस ओर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने डीसी से मामले पर संज्ञान लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आपरेटर का यहां से तबादला कर दूसरे कर्मचारी की यहां डयूटी लगाई जाए। मामला जानकारी में नहीं : एसडीओ
जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ बलिद्र कुमार ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। अगर इस प्रकार की शिकायत आ रही है तो वह इसकी जानकारी लेंगे। अगर आपरेटर अपनी ड्यूटी ठीक नहीं कर रहा तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।