Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपरेटर मनमर्जी से चला रहा ट्यूबवेल, पेयजल संकट गहराया तो ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 06 Mar 2021 08:20 AM (IST)

    लालछप्पर गांव में पीने के पानी की सप्लाई के लिए ट्यूबवेल पर लगाए गए हैं।

    Hero Image
    आपरेटर मनमर्जी से चला रहा ट्यूबवेल, पेयजल संकट गहराया तो ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

    संवाद सहयोगी, रादौर :

    लालछप्पर गांव में पीने के पानी की सप्लाई के लिए ट्यूबवेल पर लगाए गए आपरेटर से ग्रामीण परेशान हैं। आपरेटर की कार्यप्रणाली से परेशान लोगों ने शुक्रवार को ट्यूबवेल के बाहर रोष प्रदर्शन किया। उन्होंने आपरेटर को गांव से बदलने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि आपरेटर कभी डयूटी पर नहीं आता। जिससे जलघर पर हमेशा ताला लगा रहता है। आपरेटर न आने से पीने के पानी की सप्लाई समय पर नहीं चल पाती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव वासी पुष्पेंद्र राणा, शेर सिंह, रमन कुमार, अनिल, नवीन, खेमचंद, अतर सिंह, राकेश ने कहा कि जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की ओर से उनके गांव में पानी की सप्लाई के लिए जो ट्यूबवेल लगाया गया है उस पर कार्यरत ऑपरेटर अपनी ड्यूटी को सही तरीके से नहीं कर रहा। वह अपनी मर्जी से जब चाहे ट्यूबवेल चला देता है। जिससे पानी की सप्लाई में समस्या रहती है। पानी की सप्लाई का कोई समय निर्धारित नहीं है। ट्यूबवेल के आसपास गंदगी भी हो चुकी है। लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। करीब तीन माह पहले भी उन्होंने मामले की शिकायत विभाग के अधिकारियों से की थी लेकिन उन्होंने इस ओर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने डीसी से मामले पर संज्ञान लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आपरेटर का यहां से तबादला कर दूसरे कर्मचारी की यहां डयूटी लगाई जाए। मामला जानकारी में नहीं : एसडीओ

    जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ बलिद्र कुमार ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। अगर इस प्रकार की शिकायत आ रही है तो वह इसकी जानकारी लेंगे। अगर आपरेटर अपनी ड्यूटी ठीक नहीं कर रहा तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएंगी।