स्कूल, कॉलेजों में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ शुक्रवार को जिलाभर के स्कूल कॉलेजों में मनाते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
जागरण संवाददाता, यमुनानगर : कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ शुक्रवार को जिलाभर के स्कूल, कॉलेजों में मनाते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। 14 हरियाणा बटालियन कमान अधिकारी कर्नल परमेस्वर्ण और प्रशानिक अधिकारी सुरेश चौधरी के निर्देशानुसार और ब्रिगेडियर राजेश्वर सिंह ग्रुप कमांडर अंबाला ग्रुप मार्गदर्शन में गुरुनानक खालसा कॉलेज के कैडेटों ने कारगिल विजय दिवस और गुरु हरकृष्ण जी का जन्मदिन मनाया। मेजर एचएस कंग ने कैडेटों को कारगिल के शहीदों बारे में जानकारी दी और सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मौके पर कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. रवि कपूर, सूबेदार मेजर जाकिर हुसैन, डॉ. बालकिशन, डॉ. रंजीत सिंह, डॉ. अमरजीत सिंह, डॉ. विनय चंदेल, डॉ. ज्ञान भूषण, डॉ. पीके मालिक, सीएचएम महेंद्र मौजूद रहे।
थापर इंटरनेशनल विद्यालय में चेयरमैन अशोक थापर और अभिनव थापर की अध्यक्षता में छात्रों ने 20 वर्ष पहले 1999 में हुए पाकिस्तान के साथ युद्ध के बारे में बताया कि किस प्रकार से भारतीय सेना ने अपने शौर्य से कारगिल पर कब्जा वापस लिया था। छात्र-छात्राओं ने स्लोगन लेखन, भाषण तथा कविताओं के जरिए सबका समा बांधा तथा देश के प्रति अपने जजबे को प्रदर्शित किया।
रादौर क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों और समाजिक संस्थाओं की ओर से शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस अवसर पर अष्टविनायक कांवेंट स्कूल खरकाली, श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल खजूरी, इंडियन पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक, भारत सीनियर सेकेंडरी स्कूल कंडरौली, महाराजा अग्रसेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुमथला, सरकारी स्कूल चमरौड़ी, गीता सीनियर सेकेंडरी स्कूल चमरोड़ी, महाराजा अग्रसेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल जठलाना, जनता आदर्श सत्यादेव स्कूल अलाहर, गीता मिडल स्कूल एमटी करहेड़ा, मोनिका मॉडल स्कूल, ग्लोबल इंजीनियरिग कॉलेज, जेएमआइटी इंजीनियर कॉलेज, जेएमआइइटीइआइ इंजीनियरिग कॉलेज, मुकंदलाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मुकंदलाल नेशनल कॉलेज में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को याद किया गया।
उधर, लाइक पब्लिक स्कूल की प्रबंधक मंजू रानी ने कहा कि भारतीय सेना ने 20 वर्ष पहले कारगिल में आप्रेशन विजय चलाकर देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया था।
वहीं, स्वराज शिशु निकेतन स्कूल के प्रांगण में बच्चों ने कारगिल के युद्ध मे शहीद हुए जवानों के सम्मान में सिर झुकाया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चमरोड़ी में विद्यालय में कार्यरत सेवानिवृत सैनिक निर्मल सिंह ने बच्चों करगिल युद्ध की विस्तृत जानकारी दी।
भाजपा महिला मोर्चा की ओर से अध्यक्ष डॉ. प्रीत गर्ग के नेतृत्व में शहीदों को नमन किया। डॉ. प्रीत गर्ग ने कहा कि हमारे वीर जवानों ने 20 वर्ष पहले कारगिल युद्ध में पाकिस्तान को मात देकर भारतमाता की रक्षा की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।