Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 रुपये की शर्त और नहर में लगा दी छलांग, अब कोई अता-पता नहीं; घाट पर बिखरे मिले जूते-कपड़े

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 02:47 PM (IST)

    यमुनानगर में पश्चिमी यमुना नहर में दो आठवीं कक्षा के छात्र डूब गए। मिली जानकारी के मुताबिक नहर पार करने को लेकर उनमें 100-100 रुपये की शर्त लगी थी। पानी गहरा होने कारण दोनों डूब गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों के माध्यम से सर्च अभियान चलाया जा रहा है। घाट पर से छात्रों के कपड़े बरामद हुए है।

    Hero Image
    यमुना नहर के घाट पर छात्रों के डूबने के बाद फैले कपड़े व जूते और मौके पर मौजूद पुलिस

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। पश्चिमी यमुना नहर में नहाने गए दोस्तों के साथ नहाने गए कक्षा आठवीं के दो छात्र डूब गए। बताया जा रहा है कि नहर पार करने को लेकर उनमें 100-100 रुपये की शर्त लगी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों के माध्यम से सर्च अभियान चला। वहीं छात्रों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहर पार करने लगाए थे 100-100 रुपये की शर्त

    हमीदा निवासी लक्की व विजय कालोनी निवासी कृष्णा मॉडल टाउन के शहीद नवीन वैद्य स्कूल में पढ़ाई करते थे। श्याम नगर निवासी उनके दोस्त साहिल ने बताया कि शुक्रवार को कक्षा आठवीं की हिंदी की परीक्षा थी।

    परीक्षा देने के बाद स्कूल के करीब 10 से 12 छात्र बाडी माजरा पुल पर पहुंचे और पश्चिमी यमुना नहर में नहाने लगे। साहिल ने बताया कि लक्की व कृष्णा के बीच नहर पार करने को लेकर 100-100 रुपये की शर्त लग गई। जिसके बाद दोनों छात्र नहर पार करने लगे।

    गहरे पानी में डूब गए दो छात्र

    नहर पार करते समय लक्की व कृष्णा गहरे पानी में चले गए और वहीं डूब गए। उनको डूबता देखकर अन्य छात्र उनकी मदद के लिए पहुंचे मगर पानी गहरा होने के कारण आगे नहीं जा सके। लक्की व कृष्णा के डूबने पर अन्य छात्रों ने शोर मचाया और राहगीरों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर राहगीरों ने डायल 112 पर इसकी सूचना दी।

    गोताखोरों ने चलाया सर्च ऑपरेशन

    सूचना मिलते ही सिटी यमुना नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इस बीच गोताखोर भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद गोताखोरों ने सर्च अभियान चलाया। वहीं छात्रों के डूबने की सूचना पर उनके स्वजन भी मौके पर पहुंचे।

    सिटी थाना यमुनानगर प्रभारी का कहना है कि छात्रों की तलाश में सर्च अभियान जारी है। नहर के घाट पर छात्रों के कपड़े व जूते इधर-उधर बिखरे पड़े थे। पुलिस ने कपड़ों व जूतों को अपनी सुपुर्दगी में लिया है।

    महेंद्रगढ़ में भी डूबे दो छात्र

    हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में अटेली क्षेत्र के गांव गढ़ी रूथल के जोहड़ में डूबने से दसवीं कक्षा के दो छात्रों की मौत हो गई थी। सुबह 11 बजे गढ़ी रूथल गांव के चार-पांच दोस्त घूमने के लिए निकले थे। इसी दौरान गांव के जोहड़ में पानी भरा देखकर नहाने के लिए उतर गए।

    जोहड़ में करीब 15 फुट पानी भरा हुआ था और प्रेमचंद नामक छात्र डूबने लगा तो उसका दोस्त गौरव उसे बचाने लगा। कड़ी मशक्कत के बाद गौरव ने प्रेमचंद को बड़ी मुश्किल से दूसरे साथियों तक पहुंचाया पर इसी दौरान वह खुद भी डूब गया।

    ये भी पढ़ें- यमुनानगर में प्रेमिका ने किसी और से रचा ली शादी, तो परेशान प्रेमी ने फंदा लगा दे दी जान; जेब से सुसाइड नोट बरामद

    ये भी पढ़ें- Haryana News: तलाब में डूब रहा था दोस्त, बचाने के लिए जान की बाजी लगा बैठा गौरव; दोनों की मौत