यमुनानगर में ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत और दो घायल
यमुनानगर के साढौरा में असगरपुर गांव के पास बाइक और ट्रक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक साहिल बाइक चला रहा था। घायल प्रिंस और मोहित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। तीनों युवक काम की तलाश में निकले थे।

संवाद सहयोगी, साढौरा (यमुनानगर)। गांव असगरपुर के पास रविवार को बाइक पर सवार तीन युवकों की ट्रक के साथ टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक चालक साहिल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठे उसके दोनों साथी प्रिंस पुत्र पृथ्वी व मोहित पुत्र गुरमेल गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद जगाधरी रेफर कर दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मृतक साहिल के शव को जगाधरी के शवगृह में भिजवा दिया।
गांव मिर्जापुर के तीनों दोस्त रविवार की दोपहर को घर से बाइक पर कालाअम्ब में काम की तलाश में निकले थे। जब तीनों गांव असगरपुर के पास पहुंचे तो उनकी बाइक स्पीड ब्रेकर से अनियंत्रित होकर आगे जा रहे ट्रक के साथ जा टकराई। इस हादसे में बाइक चालक साहिल की मौके पर ही मौत हो गई। प्रिंस व मोहित गंभीर रूप से घायल हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।