Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: जहरीली शराब प्रकरण में ठेके के मालिक सहित तीन और गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

    By Popin kumarEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Sat, 11 Nov 2023 10:21 PM (IST)

    यमुनानगर में जहरीली शराब से 17 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने फुंसगढ़ स्थित शराब के ठेके मालिक ठेकेदार बरेहड़ी गांव के महेंद्र सहित तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन आरोपितों से पूछताछ कर रही है। महेंद्र के अलावा कूलपुर के प्रदीप व मंडेबरी निवासी रमेश गांव सारण में अवैध रूप से शराब बेचने वाले सुभाष और राधेश्याम को गिरफ्तार किया गया है।

    Hero Image
    जहरीली शराब प्रकरण में ठेके के मालिक सहित तीन और गिरफ्तार (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। Three More Arresting In Poisonous Liquor Case:  जहरीली शराब से हुई 17 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने फुंसगढ़ स्थित शराब के ठेके मालिक ठेकेदार बरेहड़ी गांव के महेंद्र सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सभी आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब ठेके के मालिक के अलावा ये हुए गिरफ्तार

    महेंद्र के अलावा कूलपुर के प्रदीप व मंडेबरी निवासी रमेश को भी गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह से थाना छप्पर पुलिस ने गांव सारण में अवैध रूप से शराब बेचने वाले सुभाष और राधेश्याम को अवैध शराब की तस्करी करने पर गिरफ्तार कर लिया।

    इन पर हत्या, गैरइरादेतन, साजिश सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज था। सभी आरोपितों को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

    इनकी पहले हो चुकी गिरफ्तारी 

    मंडेबरी निवासी रोकी, जेजेपी के नेता के बेटा ठेकेदार गौरब बुबका, कांग्रेसी नेता मांगेराम मारूपुर, थंबड निवासी गौरव राणा, कपिल, मंडेवरी निवासी रमेश उर्फ भिंडी, प्रदीप को पुलिस तीन दिन पहले गिरफ्तार कर चुकी है।

    ये भी पढ़ें- जहरीली शराब से मौतों पर आप ने BJP पर साधा निशाना, कहा- सफेद पोश लोगों की मिलीभगत से चल रहा अवैध कारोबार

    comedy show banner