Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी से मारपीट करता था दामाद, पिता ने पुलिस में कर दी शिकायत; फिर आरोपी ने साथियों संग मिलकर ससुर की जमकर की पिटाई

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 03:31 PM (IST)

    यमुनानगर में आईटीआई चौक के पास एक व्यक्ति पर दामाद ने साथियों संग हमला किया। दामाद पर बेटी के साथ मारपीट और अवैध संबंध का आरोप है। बेटी ने पिता को फोन पर सूचना दी जिसके बाद मुलाना में भी मारपीट हुई। लौटते समय आईटीआई चौक पर हमला किया गया जिसमें एक आरोपी पकड़ा गया और पुलिस ने केस दर्ज किया।

    Hero Image
    बेटी से मारपीट की शिकायत थाने में दी तो दामाद ने ससुर को साथियों के साथ मिलकर पीटा। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। आईटीआई चौक के पास एक व्यक्ति पर डंडों से हमला कर दिया गया। आरोप उसके दामाद रिषिपाल पर लगा है। आरोपित अपने साथियों के साथ आया और व्यक्ति पर हमला किया।

    डायल 112 की टीम पहुंची। एक आरोपित को हिरासत में लिया गया। जबकि अन्य फरार हो गए। मामले में गांधीनगर थाना पुलिस ने वीरवार को केस दर्ज किया है।

    सब्जी मंडी आईटीआई निवासी भोलानाथ ने बताया कि उसकी आईटीआई के पास अगरबत्ती की दुकान है। उसने अपनी बेटी की शादी 12 वर्ष पहले मुलाना निवासी रिषिपाल के साथ की थी। इस शादी से बेटी के पास दो बच्चे हैं। दामाद ने पीजी बना रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि वहां रहने वाली एक युवती के साथ दामाद के संबंध है। जिसकी चलते उनकी बेटी को परेशान किया जा रहा है। मंगलवार की रात को भी दामाद ने बेटी के साथ मारपीट की। उसे चादर में बांधकर पीटा। बेटी ने बुधवार को इस बारे में फोन कर सूचना दी।

    इस संबंध में बात करने के लिए बेटे के साथ मुलाना गया तो वहां पर भी आरोपित दामाद ने अभद्रता की। विरोध करने पर मारपीट की गई। इस संबंध में मुलाना थाना में आरोपित के विरुद्ध शिकायत दी।

    वहां से बेटी को लेकर वापस लौटे तो आरोपित रेकी करते हुए यमुनानगर तक पहुंच गया। यहां आईटीआई चौक के पास आरोपित ने अपने पांच-छह साथियों के साथ मिलकर घेर लिया और डंडों से हमला कर दिया।

    आसपास के दुकानदार एकत्र हुए तो आरोपित धमकी देकर भाग निकला। उसका एक साथी पुलिस ने पकड़ा है। गांधीनगर थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज किया गया है।