बेटी से मारपीट करता था दामाद, पिता ने पुलिस में कर दी शिकायत; फिर आरोपी ने साथियों संग मिलकर ससुर की जमकर की पिटाई
यमुनानगर में आईटीआई चौक के पास एक व्यक्ति पर दामाद ने साथियों संग हमला किया। दामाद पर बेटी के साथ मारपीट और अवैध संबंध का आरोप है। बेटी ने पिता को फोन पर सूचना दी जिसके बाद मुलाना में भी मारपीट हुई। लौटते समय आईटीआई चौक पर हमला किया गया जिसमें एक आरोपी पकड़ा गया और पुलिस ने केस दर्ज किया।

जागरण संवाददाता, यमुनानगर। आईटीआई चौक के पास एक व्यक्ति पर डंडों से हमला कर दिया गया। आरोप उसके दामाद रिषिपाल पर लगा है। आरोपित अपने साथियों के साथ आया और व्यक्ति पर हमला किया।
डायल 112 की टीम पहुंची। एक आरोपित को हिरासत में लिया गया। जबकि अन्य फरार हो गए। मामले में गांधीनगर थाना पुलिस ने वीरवार को केस दर्ज किया है।
सब्जी मंडी आईटीआई निवासी भोलानाथ ने बताया कि उसकी आईटीआई के पास अगरबत्ती की दुकान है। उसने अपनी बेटी की शादी 12 वर्ष पहले मुलाना निवासी रिषिपाल के साथ की थी। इस शादी से बेटी के पास दो बच्चे हैं। दामाद ने पीजी बना रखा है।
आरोप है कि वहां रहने वाली एक युवती के साथ दामाद के संबंध है। जिसकी चलते उनकी बेटी को परेशान किया जा रहा है। मंगलवार की रात को भी दामाद ने बेटी के साथ मारपीट की। उसे चादर में बांधकर पीटा। बेटी ने बुधवार को इस बारे में फोन कर सूचना दी।
इस संबंध में बात करने के लिए बेटे के साथ मुलाना गया तो वहां पर भी आरोपित दामाद ने अभद्रता की। विरोध करने पर मारपीट की गई। इस संबंध में मुलाना थाना में आरोपित के विरुद्ध शिकायत दी।
वहां से बेटी को लेकर वापस लौटे तो आरोपित रेकी करते हुए यमुनानगर तक पहुंच गया। यहां आईटीआई चौक के पास आरोपित ने अपने पांच-छह साथियों के साथ मिलकर घेर लिया और डंडों से हमला कर दिया।
आसपास के दुकानदार एकत्र हुए तो आरोपित धमकी देकर भाग निकला। उसका एक साथी पुलिस ने पकड़ा है। गांधीनगर थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।