हर बच्चे के अंदर है प्रतिभा : राहुल मित्तल
साईं सौभाग्य संस्था की ओर से साईं मंदिर में अंतरराष्ट्रीय स्ट्रीट चिल्ड्रन दिवस मनाया गया। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :
साईं सौभाग्य संस्था की ओर से साईं मंदिर में अंतरराष्ट्रीय स्ट्रीट चिल्ड्रन दिवस मनाया गया। संस्था के महासचिव निपुण गर्ग ने कहा कि जो बच्चे सड़कों पर भीख मांगते हैं या फिर फैक्टरियों में कार्य करते हैं। उनके लिए यह दिवस है। इस मौके पर जगाधरी क्लब के प्रधान राहुल मित्तल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।
इस कार्यक्रम में गरीब बस्ती में रहने वाले बच्चों ने नृत्य, योगा, रंगोली प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेताओं को भी राहुल मित्तल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान पांच ऐसे बच्चों को साइकिल भेंट की गई। जिनका घर स्कूल पांच किमी दूर है। इस दौरान राहुल मित्तल ने कहा कि हर बच्चे के अंदर कोई न कोई प्रतिभा छिपी हुई है। उसे बस बाहर निकालने की जरूरत है। इन बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। मंच के माध्यम से उनकी कला का प्रदर्शन हुआ। इसका उन्हें जीवन में लाभ मिलेगा। इस मौके पर दिव्या मित्तल, वरूण गर्ग, गुलशन भारद्वाज, मीना गंभीर भी मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।