छात्राओं को दिए स्वेटर व स्टेशनरी का सामान
यमुनानगर में भारत विकास परिषद ने मंगलवार को एसडी पब्लिक स्कूल में छात्राओं को स्वेटर एवं स्टेशनरी का सामान दिया।
जागरण संवाददाता, यमुनानगर : भारत विकास परिषद ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों के दूसरे दिन मंगलवार को एसडी पब्लिक स्कूल में छात्राओं को स्वेटर एवं स्टेशनरी का सामान दिया। भारत विकास परिषद की प्रांतीय महिला प्रमुख सुषमा जैन, जिला अध्यक्ष भारत भूषण शर्मा, शाखा प्रमुख विनोद भाटिया, सचिव रविद्र गुप्ता, मीडिया प्रभारी कमल मलिक, शाखा महिला प्रमुख नीना सोंधी, शाखा सदस्य आशा शर्मा व त्रिशला गुप्ता ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया। स्कूल की प्रधानाचार्य के साथ सभी शाखा सदस्यों ने किस तरह से बेटियों को आगे बढ़ाकर देश का भविष्य उज्जवल किया जा सकता है इस बारे में विचार किया गया। जिसमें सभी सदस्यों ने एकमत में यह बात रखी बच्चों का भविष्य हमारे हाथ में ही है। जिन्हें सही दिशा मार्गदर्शन देकर हम उज्जवल बना सकते हैं।
भाषण में मुस्कान व संगीत में मीनू को पहला स्थान
रादौर : मुकंदलाल नेशनल कालेज में मंगलवार को आनलाइन प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। डा. ऋचा सीकरी की देखरेख में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में बीकाम तृतीय वर्ष की छात्रा मुस्कान ने पहला स्थान प्राप्त किया। संगीत प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा मीनू ने पहला स्थान प्राप्त किया। चित्रकारी प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा स्वाति ने पहला स्थान, दीप्ति ने दूसरा व मुस्कान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष के छात्रों हिमांशु व रोहित ने प्रथम, शुभम व मोहित ने दूसरा व छवि और कोमल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कालेज के कार्यवाहक प्रिसिपल डा. महेंद्र सिंह आलमपुर ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करती हैं। उन्हें इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक भाग लेना चाहिए।