नशा मुक्ति मुहिम के तहत आजादनगर में शुरू हुआ सर्वे, 200 घरों में 22 लोग मिले लत के शिकार
नशा मुक्ति अभियान को लेकर मंगलवार को आजादनगर की गली नंबर-छह में रामपुरा पुलिस चौकी और पीस कमेटी के सदस्यों की ओर से कार्यक्रम हुआ। इसमें मुख्य अतिथि क ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :
नशा मुक्ति अभियान को लेकर मंगलवार को आजादनगर की गली नंबर-छह में रामपुरा पुलिस चौकी और पीस कमेटी के सदस्यों की ओर से कार्यक्रम हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर एसपी कमलदीप गोयल, विशिष्ठ अतिथि के रुप में डीएसपी हेडक्वार्टर सुभाष चंद्र पहुंचे।
इस दौरान एसपी ने कहा कि जब यहां के लोगों से बात की, तो सामने आया कि नशा बड़ी समस्या है। इसलिए ही जिले को नशा मुक्त करने का फैसला लिया। शुरुआत में इस काम में पुलिस को ही लगाया गया था, लेकिन प्रयास उतने सफल नहीं हुए। अब इसमें समाज के लोगों को भी जोड़ा गया है। समाज के लोग जब जुड़े तो परिणाम आने लगे। पुलिस भी एक्टिव हुई और नशा बेचने वाले बड़े तस्कर पकड़े। इस दिशा में एंटी नारकोटिक्स सेल बेहतर कार्य कर रही है। नशा तस्करों पर कार्रवाई के साथ-साथ उन लोगों को भी मुख्यधारा में लाना जरूरी है, जो नशे की लत के शिकार हैं। ऐसे मरीजों का इलाज कराया जा रहा है। जिससे वह ठीक हो रहे हैं। पुराना हमीदा में पुलिस और समाजसेवी संगठनों ने घर-घर जाकर सर्वे किया। अब आजादनगर में सर्वे शुरू कर दिया गया है। यहां पर 200 घरों का सर्वे किया जा चुका है। इसमें 20 से 22 लोग नशा करने वाले मिले हैं। इन सभी का इलाज शुरू करा दिया है और जरूरत पड़ी तो उन्हें कैंप में भी लेकर जाएंगे। इस दौरान एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज राकेश राणा, रामपुरा चौकी इंचार्ज जगदीप सिंह, सेवानिवृत्त प्राचार्या डा. विभा गुप्ता, अधिवक्ता सुशील आर्य, समाजसेविका शालू चौहान, अजय वर्मा, सतींद्र राणा, न्यू वर्ल्ड मीडिल स्कूल की प्रिसिपल सर्बिया, रमेश कुमार मंगा, सुरेंद्र मदान, हाशिम नबंरदार भी मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।