सुपर-100 : जिले से 21 विद्यार्थियों ने पास की लेवल-वन की परीक्षा
सुपर-100 लेवल-एक की परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है। इसमें जिले के 21 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है। अब लेवल-दो की परीक्षा की तैयारी के लिए 27 जून को विद्यार्थी रेवाड़ी जाएंगे। जहां बच्चों को अभ्यास करवाया जाएगा।

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : सुपर-100 लेवल-एक की परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है। इसमें जिले के 21 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है। अब लेवल-दो की परीक्षा की तैयारी के लिए 27 जून को विद्यार्थी रेवाड़ी जाएंगे। जहां बच्चों को अभ्यास करवाया जाएगा। यह टेस्ट पास करने के बाद चयनित विद्यार्थी नीट की निशुल्क कोचिग ले सकेंगे। विद्यार्थियों के दो साल की कोचिग के दौरान रहने-खाने का खर्च भी सरकार की ओर से वहन किया जाएगा। बता दें कि अब की बार का परिणाम पिछली बार से बेहतर रहा। अब की बार जिले से 204 विद्यार्थियों ने लेवल-एक की परीक्षा दी थी। इनमें से 21 ने परीक्षा पास की। वहीं पिछली बार 14 ने लेवल-एक की परीक्षा को पास किया था। डीईओ प्रेम सिंह पूनिया ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।
ये विद्यार्थी हुए पास :
बिलासपुर से आयुष कुमार, कशिश, रीतिका, रिया, सानिया चौहान, सिमरन गिल व विपिन, छछरौली से नैंसी, प्रियांशु व तन्नु, जगाधरी से आरती, कुणाल, लिजा शाह, प्रार्थना मिश्रा व सलोनी, मुस्तफाबाद से रितेश सैनी व शिवानी, रादौर से कशिश पोसवाल और साढौरा से महक रानी, मनप्रीत, सिमरन ने सुपर-100 लेवल-वन की परीक्षा पास की है।
ये रहेगा आगे का शेड्यूल :
- 24 जून से आठ जुलाई तक विद्यार्थी दूसरे चरण की परीक्षा की तैयारी करेंगे। विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर बनाए अलग-अलग बैच अनुसार बीच में परीक्षाएं होंगी।
- 10 जुलाई को दूसरे चरण के सभी बैचों का परीक्षा परिणाम एक साथ जारी होगा।
- 15 जुलाई से विभिन्न जिलों में बने प्रशिक्षण केंद्रों पर विद्यार्थियों की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। वर्जन
जिले से 204 विद्यार्थियों ने सुपर-100 लेवल वन की परीक्षा दी थी। इनमें से 21 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। जो कि पिछली बार से बेहतर परिणाम है। अब विद्यार्थी लेवल-दो की परीक्षा की तैयारी करेंगे।
शिवकुमार धीमान, डिप्टी डीईओ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।