आईटीआई यमुनानगर में दाखिले की तारीख बढ़ने पर प्रवेश लेने पहुंचे छात्र, 30 सितंबर तक ऑन द स्पॉट होगा एडमिशन
यमुनानगर आईटीआई में दाखिले का एक और मौका छात्रों को मिला है। 13 सितंबर से फॉर्म मिलना शुरू हो गए थे और 30 सितंबर तक प्रवेश जारी रहेंगे। आईटीआई यमुनानगर में 1348 सीटें हैं जिनमें कुछ ट्रेडों में अभी भी सीटें खाली हैं। मेरिट के आधार पर छात्रों को दाखिला मिलेगा। इच्छुक छात्र हेल्प डेस्क से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

जागरण संवाददाता, यमुनानगर। आईटीआई में दाखिलों को लेकर एक बार फिर से छात्रों को मौका मिला है। जिसका लाभ उठाने के लिए छात्र पहले दिन ही आईटीआई में पहुंचे और अपने दाखिला लेने के लिए फार्म जमा कराए। आईटीआई यमुनानगर में 1348 के करीब सीटें हैं।
जिसमें से कुछ ट्रेड में अभी सीटें खाली चल रही है। प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने से छात्रों में एक बार फिर से राहत मिली है। आईटीआई के प्रधानाचार्य दीपेश महेंद्रु ने बताया कि अगर कोई छात्र किसी कारणवश आईटीआई में दाखिला नहीं ले पाया तो विभाग की तरफ से एक बार फिर मौका दिया जा रहा है।
नए फार्म 13 सितंबर से मिलने शुरू हो गए थे। नोटिस बोर्ड पर सीटों की जानकारी भी चस्पा कर दी गई। जिसमें ट्रेड में सीट देखने के बाद छात्र अपने फार्म जमा करा रहे हैं। सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे तक मेरिट कार्ड लिए जा रहे हैं।
इसके बाद 12 बजे के बाद सभी फार्म की एक मेरिट रोजाना बनाई जाएगी और फिर मेरिट के अनुसार बच्चों को बुलाया जाएगा और वह अपने पसंदीदा ट्रेड में दाखिला ले सकता है। यह प्रक्रिया रोजाना 15 सितंबर से 30 सितंबर तक होगी। उन्होंने छात्रों से अपील की है जो भी इच्छुक छात्र वह आईटीआई में आकर बनाई गई हेल्प डेस्क पर इसकी जानकारी ले सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।