ट्रक को ईटों पर खड़ा कर रिम सहित टायर चोरी
पिपली माजरा गांव में ट्रक ड्राइवर के घर खड़े ट्रक के 4 टायर रिम सहित वह गाड़ी के पांच लोहे के फट्टे चोरों ने चुरा लिए। चोरों ने टायरों की जगह ईंटों के सहारे ट्रक को खड़ा कर दिया। थाना छछरौली पुलिस को ट्रक के मालिक पानीपत निवासी राजेश स्वामी ने अपने ड्राइवर और 3 अन्य के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई है।
संवाद सहयोगी, छछरौली : पिपली माजरा गांव में ट्रक ड्राइवर के घर खड़े ट्रक के 4 टायर रिम सहित वह गाड़ी के पांच लोहे के फट्टे चोरों ने चुरा लिए। चोरों ने टायरों की जगह ईंटों के सहारे ट्रक को खड़ा कर दिया। थाना छछरौली पुलिस को ट्रक के मालिक पानीपत निवासी राजेश स्वामी ने अपने ड्राइवर और 3 अन्य के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई है।
राजेश स्वामी पानीपत ने थाना छछरौली को दी शिकायत में बताया कि गाड़ी को उनका ड्राइवर मुस्तफा निवासी पिपली माजरा चलाता था। उन्होंने बताया कि उन्हें किसी काम से 3 महीने के लिए बाहर जाना पड़ा। जैसे ही वह बाहर से लौटे तो उन्होंने देखा कि उनके ड्राइवर मुस्तफा के गांव में खड़ी गाड़ी से 4 नए टायर रिम साहित और गाड़ी के पांच लोहे के फट्टे गायब मिले हैं। जिस बारे उन्होंने अपने ड्राइवर मुस्तफा से भी पूछताछ की मगर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। मालिक राजेश स्वामी का कहना है कि उनकी गाड़ी उनके ड्राइवर मुस्तफा के घर खड़ी है। जिम्मेदारी ड्राइवर की बनती है। उनके मुताबिक गाड़ी के टायर रिम सहित पांच लोहे के फट्टे गायब करने में चारों का हाथ है। इसलिए पुलिस को चारों के खिलाफ उचित कार्यवाही अमल में लानी चाहिए। थाना छछरौली प्रभारी रामकुमार शर्मा का कहना है कि उनके पास शिकायत आई है । इस मामले में जांच कराएंगे, जो सच्चाई होगी उसके मुताबिक मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।