Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रक को ईटों पर खड़ा कर रिम सहित टायर चोरी

    पिपली माजरा गांव में ट्रक ड्राइवर के घर खड़े ट्रक के 4 टायर रिम सहित वह गाड़ी के पांच लोहे के फट्टे चोरों ने चुरा लिए। चोरों ने टायरों की जगह ईंटों के सहारे ट्रक को खड़ा कर दिया। थाना छछरौली पुलिस को ट्रक के मालिक पानीपत निवासी राजेश स्वामी ने अपने ड्राइवर और 3 अन्य के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई है।

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 07 Jan 2020 10:15 AM (IST)
    ट्रक को ईटों पर खड़ा कर रिम सहित टायर चोरी

    संवाद सहयोगी, छछरौली : पिपली माजरा गांव में ट्रक ड्राइवर के घर खड़े ट्रक के 4 टायर रिम सहित वह गाड़ी के पांच लोहे के फट्टे चोरों ने चुरा लिए। चोरों ने टायरों की जगह ईंटों के सहारे ट्रक को खड़ा कर दिया। थाना छछरौली पुलिस को ट्रक के मालिक पानीपत निवासी राजेश स्वामी ने अपने ड्राइवर और 3 अन्य के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजेश स्वामी पानीपत ने थाना छछरौली को दी शिकायत में बताया कि गाड़ी को उनका ड्राइवर मुस्तफा निवासी पिपली माजरा चलाता था। उन्होंने बताया कि उन्हें किसी काम से 3 महीने के लिए बाहर जाना पड़ा। जैसे ही वह बाहर से लौटे तो उन्होंने देखा कि उनके ड्राइवर मुस्तफा के गांव में खड़ी गाड़ी से 4 नए टायर रिम साहित और गाड़ी के पांच लोहे के फट्टे गायब मिले हैं। जिस बारे उन्होंने अपने ड्राइवर मुस्तफा से भी पूछताछ की मगर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। मालिक राजेश स्वामी का कहना है कि उनकी गाड़ी उनके ड्राइवर मुस्तफा के घर खड़ी है। जिम्मेदारी ड्राइवर की बनती है। उनके मुताबिक गाड़ी के टायर रिम सहित पांच लोहे के फट्टे गायब करने में चारों का हाथ है। इसलिए पुलिस को चारों के खिलाफ उचित कार्यवाही अमल में लानी चाहिए। थाना छछरौली प्रभारी रामकुमार शर्मा का कहना है कि उनके पास शिकायत आई है । इस मामले में जांच कराएंगे, जो सच्चाई होगी उसके मुताबिक मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।