हरियाणा के यमुनानगर में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, बीजेपी नेता सहित दो घायल
हरियाणा के यमुनानगर में साढौरा के पास एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सरावां गांव के तीनों युवक कार में सवार थे। घायलों को मुलाना अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यमुनानगर में हादसा, दो घायल (जागरण फाइल फोटो)
संवाद सहयोगी, साढौरा। गांव सादिकपुर के पास बुधवार देर रात तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। कार में गांव सरावां के तीन युवक सवार थे। इस दुर्घटना में कर्ण सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गुरविंदर उर्फ गुरि पुत्र महताब और कार चालक जसदीप पुत्र बलविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों का उपचार एमएम मुलाना अस्पताल में जारी है।
जानकारी के अनुसार तीनों युवक रात को कार में कहीं से लौट रहे थे। जैसे ही कार सादिकपुर के पास पहुंची, अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और युवक अंदर फंस गए। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कार को हटवाया और घटना स्थल का निरीक्षण किया। हादसे में कर्ण सिंह की मौत की खबर से सरावां गांव में शोक की लहर है। उधर, गंभीर रूप से घायल गुरविंदर और जसदीप की हालत को लेकर उनके परिजन चिंतित हैं। डाक्टरों के अनुसार दोनों को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें निगरानी में रखा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।