Yamunagar News: इस फेस्टिव सीजन में इन रूटों पर चलेंगी 3 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, जानिए क्या होगा टाइम
दीपावली और छठ पर्व पर बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों के लिए उत्तर रेलवे ने तीन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें चंडीगढ़ से पटना अमृतसर से छपरा और अमृतसर से कटिहार के बीच चलेंगी। यमुनानगर से बड़ी संख्या में लोग त्योहार मनाने घर जाते हैं जिससे उन्हें सुविधा मिलेगी। रेलवे स्टेशन पर पूछताछ कक्ष से जानकारी दी जा रही है।

जागरण संवाददाता, यमुनानगर। दीपावली व छठ पर्व के त्योहार पर बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उत्तर रेलवे ने तीन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का आदेश दिया है। जिसके तहत चंडीगढ़ से पटना, अमृतसर से छपरा व अमृतसर से कटिहार के बीच ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
चंडीगढ़-पटना के बीच चलने वाली ट्रेन अपर व डाउन में 20 फेरे चलेगी। चंडीगढ़ से गुरुवार को साप्ताहिक संचालन होगा। यह 29 सितंबर से 27 नवंबर तक चलेगी। जबकि पटना से ट्रेन शुक्रवार को संचालित होगी और 26 सितंबर से 28 नवंबर तक चलेगी।
दीपावली व छठ पर्व पर पूर्वी उत्तर प्रदेश व बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। बतादें कि यमुनानगर में स्थित प्लाईवुड, मैटल व अन्य औद्योगिक इकाईयों में बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग बड़ी संख्या में कार्य करते हैं जो त्योहार मनाने के लिए जाते हैं।
ऐसे में रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। चंडीगढ़ से पटना जाने वाली ट्रेन को 04504-03 नंबर दिया गया है। यह चंडीगढ़ से रात को साढ़े 11 बजे चलेगी जो अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई होते हुए आरा, दानापुर के रास्ते पटना पहुंचेगी। जबकि इसी रूट से वापस आएगी।
वहीं अमृतसर से छपरा के बीच अप व डाउन में 20 फेरे ट्रेन संख्या 046088-09 रविवार को संचालित होगी वहीं छपरा से यह ट्रेन सोमवार को चलेगी। यह ट्रेन चंडीगढ़ से 28 सितंबर को चलेगी और 30 नवंबर तक संचालित होगी।
वहीं छपरा से यह ट्रेन 29 नवंबर से चलेगे और 1 दिसंबर तक संचालित होगी। ट्रेन अमृतसर से चलकर व्यास, जालंधन सिटी, फगवाड़ा, सरहिंद, अंबाला कैट, जगाधरी यमनानग, सहारनपुर के रास्ते सीतापुर, गोरखपुर, सिवान जक्शन होते हुए छपरा पहुंचेगी।
वहीं कटिहार के अमृतसर तक चलने वाली फेस्टिवल का संचालन 17 सितंबर से 5 नवंबर तक किया जाएगा। जबकि अमृतसर से कटिहार के लिए यह ट्रेन 19 सितंबर से संचालित होगी और 7 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन अप व डाउन में कुल 14 फेरे लाएगी। त्योहार में चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के कारण यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इसके लिए यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर पूछताछ कक्ष से एलाउंसमेंट कर जानकारी दी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।