Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yamuna Nagar: मुठभेड़ के बाद से फरार आरोपित गिरफ्तार, स्नेचिंग की 12 वारदातों का खुलासा

    By Jagran NewsEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Fri, 09 Jun 2023 05:09 PM (IST)

    Yamuna Nagar पुलिस मुठभेड़ के बाद फरार हुए बदमाश उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के जेल चुंगी निवासी डा रवि आर्य को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपित ने 15 मई संतपुरा रोड पर पैदल जा रहे महिला की चेन स्नेचिंग सहित 12 वारदातों का खुलासा किया है।

    Hero Image
    Yamuna Nagar: मुठभेड़ के बाद से फरार आरोपित गिरफ्तार, स्नेचिंग की 12 वारदातों का खुलासा : जागरण

    यमुनानगर, जागरण संवाददाता: 26 मई को माडल टाउन की छोटी लाइन पर पुलिस मुठभेड़ के बाद फरार हुए बदमाश उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के जेल चुंगी निवासी डा रवि आर्य को गिरफ्तार कर लिया गया।

    पूछताछ में आरोपित ने 15 मई संतपुरा रोड पर पैदल जा रहे महिला की चेन स्नेचिंग सहित 12 वारदातों का खुलासा किया है। आरोपित पीएचडी कर रहा था, लेकिन बाद में पढ़ाई छोड़ दी। पुलिस के मुताबिक आरोपित डा रवि आर्य के नाम पर मशहूर है। आरोपित चार दिन के रिमांड पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीआइटी- टू प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि आरोपित 12 दिन से फरार चल रहा था। जिसको पकड़ने के लिए टीम दबिश डाल रही थी। सब इंस्पेक्टर मोहन वालिया, सुमित कुमार, संजय कुलदी व मनीष की टीम ने सहारनपुर के जेल चुंगी निवासी डा रवि आर्य को गिरफ्तार किया है।

    आरोपित का एक साथी सहारनपुर निवासी सतेंद्र पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनों आरोपित शहर में लगातार चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

    आए थे वारदात को अंजाम देने

    26 मई को आरोपित माडल टाउन में वारदात को अंजाम देने आए थे। छोटी लाइन पर सीआइटी टू के दो कर्मचारियों ने आरोपित सतेंद्र को पकड़ लिया था। उसके आरोपित रवि आर्य को फोन कर बुलाया गया। बाद में दोनों आरोपितों ने चाकू व पंच से पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। जिससे में दो कर्मचारी घायल हुए थे। आरोपित सतेंद्र के पैर की हड्डी टूट गई थी और उसका साथी फरार हो गया था।

    पैदल जाने वाली महिलाओं से करते थे स्नेचिंग

    आरोपित सहारनपुर से सुबह के समय यमुनानगर आते थे। शहर के पाश क्षेत्र जैसे माडल टाउन व सेक्टर 17 में वारदात को अंजाम देते थे। पैदल जाने वाली महिलाओं से स्नेचिंग करते थे, ताकि वह पीछा न कर सके। वारदात को अंजाम देकर वह कुछ ही देर में निकल जाते थे। आरोपित डा. रवि आर्य 2022 से वारदात को अंजाम दे रहा है।