Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार की चाबी न देने पर बहू को जलाया था जिंदा, नौ साल बाद फरार आरोपी मां-बेटी को पुलिस ने धर दबोचा

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Tue, 16 Jan 2024 11:57 AM (IST)

    Yamunagar Crime News पुलिस ने नौ वर्ष पुराने हत्या के मामले में भगौड़ा घोषित मधु कालोनी निवासी प्रीति व उसकी मां कृष्णानगर निवासी माया को गिरफ्तार किया है। आरोपित प्रीति ने भाभी पर तेल डाल जलाकर मार दिया था। इसमें उसकी मां व भाई राजेंद्र उर्फ विक्की की भी साजिश थी। राजेंद्र को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन मां-बेटी फरार थी।

    Hero Image
    Yamunagar News: नौ साल से फरार हत्या मामले में आरोपी मां-बेटी को पुलिस ने दबोचा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। पुलिस ने नौ वर्ष पुराने हत्या के मामले में भगौड़ा घोषित मधु कालोनी निवासी प्रीति व उसकी मां कृष्णानगर निवासी माया को गिरफ्तार किया है।

    भाभी पर तेल डाल जलाकर मारने का आरोप

    आरोपित प्रीति ने भाभी पर तेल डाल जलाकर मार दिया था। इसमें उसकी मां व भाई राजेंद्र उर्फ विक्की की भी साजिश थी। राजेंद्र को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन मां-बेटी फरार थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाई और बहनें उससे कार में मांगने लगी हिस्सा 

    आदर्श नगर कैंप निवासी निर्मल ने शिव कालोनी निवासी बेबी से लव मैरिज की थी। तभी से वह परिवार से अलग रह रहा था। उसने एक कार खरीदी थी। भाई और बहनें उससे कार में हिस्सा मांगने लगे।

    यह भी पढ़ें: Road Accident: रेवाड़ी में दिखा कोहरे का कहर, दो लोगों की गई जान; तीन बाइक सवार युवकों की ट्राले के साथ भीषण टक्कर

    महिला करती थी इस बात का विरोध

    जिसका बेबी विरोध करती थी। पांच मार्च 2015 को निर्मल का छोटा भाई राजेंद्र उर्फ विक्की उसकी पत्नी बेबी से चाबी छीनकर कार लेकर चला गया था। जब उसने भाई से कार की चाबी मांगी तो उसने मना कर दिया।

    आरोपितों ने कैनी से तेल बेबी के ऊपर डाल

    जिससे उसकी फोन पर बहस हो गई थी। रात को उसका भाई विक्की और बहन प्रीति आई। दोनों बेबी से कार को लेकर बहस करने लगी। आरोपितों ने कैनी से तेल बेबी के ऊपर डाल दिया। विक्की ने आग लगा दी।

    यह भी पढ़ें: Panipat Crime: छत से बच्चे को महिला लगा रही थी आवाज, तभी हुआ कुछ ऐसा की हो गई मौत

    comedy show banner
    comedy show banner