छात्राओं को सिखाए जा रहे आत्म रक्षा के गुर
राजकीय महाविद्यालय अहड़वाला में राष्ट्रीय सेवा योजना और महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में साप्ताहिक आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। शिविर में ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, बिलासपुर :
राजकीय महाविद्यालय अहड़वाला में राष्ट्रीय सेवा योजना और महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में साप्ताहिक आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। शिविर में जूडो कराटे में दक्ष ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षिका सरस्वती द्वारा बालिकाओं को आत्मरक्षा व शारीरिक व्यायाम के बारे में भी जानकारी प्रदान की जाएगी। महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डाक्टर सुनील तनेजा ने कहा छात्राओं के आत्मबल को बढ़ाने के लिए शुरू की गई मुहिम उनके भविष्य के लिए कारागार सिद्ध होगी। आत्मरक्षा का हुनर जानने वाली लड़कियां आत्मबल के साथ आत्म विश्वास के साथ किसी भी मुश्किल हालात से निपट सकती हैं। डा. रमेश धारीवाल ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है जिस कारण महिलाओं को स्वयं आत्मरक्षा में निपुण होने की आवश्यकता है ताकि वे अपनी रक्षा स्वयं कर सके। वर्तमान में महिलाएं व बालिकाएं धरती से लेकर आकाश तक हर जगह अपनी उपस्थित दर्ज करवा रही है। उच्च शिक्षा को लेकर बालिकाएं जागरूक हो रही हैं। अध्ययन करने के लिए जब वे महाविद्यालय या अन्य स्थानों पर जाती हैं तो कई बार असामाजिक तत्व उन बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं। ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिए अपनी व अन्य बालिकाओं की रक्षा करने के लिए आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी डा. सुमन ने कहा कि छात्राओं को आगे बढ़ने के साथ ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को भी आगे आने के लिए प्रेरित करना चाहिए। संवाद सहयोगी, बिलासपुर : राजकीय प्राथमिक पाठशाला शाहपुर अरनौली में स्वच्छता एवं पौधारोपण कार्यक्रम व रैली निकाल स्वच्छता का संदेश दिया। रैली का शुभारंभ स्कूल प्रांगण से किया गाय। रैली में बच्चों ने स्वच्छता व पर्यावरण सरंक्षण को लेकर स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया। रैली स्कूल प्रांगण से आरंभ होकर गांव की गलियों, मुख्य सड़क से होते हुए स्कूल प्रांगण में संपन्न हुई। कार्यक्रम में हिदुस्तान स्काउट के डीओसी स्काउट राकेश गुप्ता राका शर्मा, पवन कुमार, पूनम कौशल,,सविना वर्मा ,मनवीर सिंह, रोमिका ,धर्मवीर खटकड़ ने बच्चों के साथ मिलकर विद्यालय प्रांगण एवं आसपास की साफ सफाई कर प्रांगण में पौधरोपण किया। राका शर्मा ने कहा कि पौधों के बिना मानव जीवन की कल्पना नही की जा सकती है। पूनम कौशल ने बच्चों को व्यक्तिगत एवं आसपास की सफाई के बारे में जागरूक कर स्वच्छता की शपथ दिलाई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।