Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यमुनानगर में SBI के बैंक मैनेजर से दुर्व्यवहार, जातिसूचक शब्द बोलकर नौकरी से निकलवाने की भी दी धमकी

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 09:23 AM (IST)

    यमुनानगर के मॉडल टाउन में एसबीआई शाखा प्रबंधक के साथ सुनील शुक्ला नामक व्यक्ति ने दुर्व्यवहार किया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। प्रबंधक मांगेराम के अनुसार शुक्ला पारिवारिक पेंशन संशोधन के मामले में आए थे। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जिसमें नौकरी से निकलवाने की धमकी भी शामिल है।

    Hero Image
    यमुनानगर में बैंक शाखा प्रबंधक को जातिसूचक शब्द बोलकर दुर्व्यवहार करने का आरोप। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। मॉडल टाउन में एसबीआई की शाखा के प्रबंधक से एक व्यक्ति ने दुर्व्यवहार किया। इसके साथ ही जातिसूचक शब्द कहते हुए नौकरी से निकलवाने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

    मॉडल टाउन में स्थित एसबीआई की शाखा के प्रबंधक मांगेराम ने बताया कि प्रोफेसर कॉलोनी निवासी सुनील शुक्ला चार सितंबर को अपनी माता की फैमिली पेंशन संशोधन के मामले में उनके पास आवेदन पत्र लेकर आए थे।

    जिस पर शाखा प्रबंधक मांगेराम ने यह आवेदन शाखा के संबंधित लिपिक को देकर सत्यापन उपरांत उसी समय हस्ताक्षर कर बिना किसी विलंब पुन: लिपिक को दे दिया। अगले दिन अवकाश के कारण शाखा बंद रही। छह सितंबर को दस्तावेज पंचकूला एजीएम कार्यालय भेजे गए। सात सितंबर को सुनील शुक्ला ने शाखा में सीधे उनके कार्यालय में आकर उनसे दुर्व्यवहार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोर सुनकर बैंक के अन्य अधिकारी व कर्मचारी इकट्ठे होकर यह सब देखने लगे। सुनील शुक्ला ने उन्हें नौकरी से निकलवाने की धमकी दी और जातिसूचक शब्द कहे। इसकी शिकायत पुलिस को दी। जांच अधिकारी लाभ सिंह ने बताया कि शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।