नियम 134 ए : दूसरे चरण का निकला ड्रा, 141 छात्र चयनित
नियम 134 ए के तहत दाखिले के लिए दूसरे चरण का ड्रा निकल गया है। इसके तहत 141 छात्रों का चयन हुआ है।

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :
नियम 134 ए के तहत दाखिले के लिए दूसरे चरण का ड्रा निकल गया है। इसके तहत 141 छात्रों का चयन हुआ है। अब इनकी दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी। हालांकि अभी छात्रों के दाखिले पर पेंच फंसा हुआ है, क्योंकि पहले चरण में चयनित सभी छात्रों को दाखिला नहीं मिल सका है। इन छात्रों को निजी स्कूल दाखिला नहीं दे रहे हैं। इसके लिए हाईकोर्ट में भी केस लगा हुआ है। जिसमें 28 फरवरी को सुनवाई होनी है। गत वर्ष पांच दिसंबर को 134ए के तहत जो असेसमेंट टेस्ट हुआ था उसमें 2048 बच्चों ने क्वालीफाई किया था। इनमें से 492 छात्रों को दाखिला नहीं मिल सका है। सबसे अधिक जगाधरी ब्लाक में 1365 बच्चे टेस्ट में पास हुए थे, लेकिन 500 के ही दाखिले हो सके हैं। इन बच्चों को निजी स्कूल दाखिला नहीं दे रहे हैं। शिक्षा विभाग की ओर से दाखिला न देने वाले स्कूलों को नोटिस भी जारी किए गए, लेकिन जवाब में स्कूलों की ओर से हाईकोर्ट में केस का हवाला दे दिया गया। अब शिक्षा विभाग भी केस की सुनवाई का इंतजार कर रहा है। दूसरे ड्रा में चुने गए 141 छात्र बुधवार को दूसरे चरण का ड्रा निकल गया। जिसमें 141 छात्रों का चयन हुआ है। अब इन छात्रों के दाखिले की प्रक्रिया चलेगी। निजी स्कूल पहले ही दाखिले से मना कर रहे हैं। ऐसे में दूसरे चरण के ड्रा में चयनित छात्रों के दाखिले को लेकर भी असमंजस की स्थिति है। हालांकि दूसरे चरण के दाखिले के लिए 18 फरवरी तक का समय दिया गया है। दाखिला न होने के कारण घर पर बैठे छात्र नियम 134 ए के तहत जिन छात्रों का ड्रा निकला था। उन्हें निजी स्कूलों ने दाखिला नहीं दिया। इन छात्रों ने पिछले स्कूलों से स्कूल लिविग सर्टिफिकेट ले लिया है। अब आगे दाखिला नहीं मिला। जिससे यह छात्र घर पर बैठे हैं। यदि यह छात्र पुराने स्कूल में दाखिले के लिए जाते हैं, तो उनसे फीस मांगी जा रही है। जिससे अभिभावकों पर दोहरी मार पड़ रही है। हालांकि इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए हैं कि निजी स्कूलों में दाखिले से वंचित छात्रों को सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने में कोई बाधा नहीं होनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।