Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यमुनानगर में टला बड़ा हादसा, बाल बाल बचे यात्री; ड्राइवर की लापरवाही से सड़क किनारे उतरी रोडवेज बस

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 01:30 PM (IST)

    यमुनानगर में हरियाणा रोडवेज की बस चालक की लापरवाही से सड़क किनारे उतर गई। चालक ने स्टार्ट बस को न्यूट्रल में छोड़ दिया था। ढलान होने के कारण बस चल पड़ी और पेड़ से टकरा गई। बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई लेकिन गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। ग्रामीणों की मदद से बस को बाहर निकाला गया।

    Hero Image
    यमुनानगर में ड्राइवर की लापरवाही से हरियाणा रोडवेज की बस सड़क किनारे उतर गई।

    संवाद सहयोगी, प्रतापनगर (यमुनानगर)। हरियाणा के यमुनानगर जिले में चालक की लापरवाही से हरियाणा रोडवेज की बस सड़क किनारे उतर गई। चालक ने स्टार्ट बस को न्यूट्रल में छोड़ दिया। गनीमत रही कि वह पेड़ से टकराकर रूक गई। जिस समय बस नीचे उतरी उस दौरान उसमें सवारियां थी। बस रुकते ही सवारियां तुरंत नीचे उतर गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार दोपहर के समय यमुनानगर से हरियाणा रोडवेज की एक बस डारपुर के लिए चली। जब बस डारपुर के नजदीक स्थित एक पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो बस के चालक ने बस को न्यूट्रलमें स्टार्ट छोड़ दिया और पानी पीने चला गया।

    ढलान होने की वजह से बस चल पड़ी और बस सड़क की साइड में खड़े पेड़ से जा टकराई। टक्कर लगने से बस में सवार सभी सवारियां चीख पुकार करते हुए नीचे उतर गई। बस को बाहर निकालने के लिए ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर और मशीन से खींचकर बाहर निकाला गया। इससे बस का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।