एक साल पहले तोड़ दी रादौर सीएचसी की बिल्डिग, नई के लिए निर्माण शुरू नहीं
रादौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नई बिल्डिग का निर्माण कार्य लटका हुआ है। एक वर्ष पहले पुरानी बिल्डिग को तोड़ दिया गया लेकिन उसके बाद निर्माण कार्य शुरू नहीं हुई।

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : रादौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नई बिल्डिग का निर्माण कार्य लटका हुआ है। एक वर्ष पहले पुरानी बिल्डिग को तोड़ दिया गया, लेकिन उसके बाद निर्माण कार्य शुरू नहीं हुई। जिसकी वजह से क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही है। उन्हें इलाज की बेहतर सुविधा नहीं मिल रही है और उन्हें यमुनानगर आना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारी डिजाइन बनने में समय लगने की बात कह रहे हैं। जबकि कुछ लोग अस्पताल की जमीन को लेकर हाईकोर्ट में गए हैं। उनका कहना है कि जमीन का कुछ हिस्सा उनका है। इस पर निर्माण नहीं होने दिया जाएगा।
रादौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भरोसे करीब 60 हजार की आबादी है। जब नई बिल्डिग बनाने की घोषणा हुई, तो क्षेत्र के लोगों को उम्मीद जगी थी कि यहां पर सुविधाएं बढ़ेगी। लोक निर्माण विभाग ने पुरानी बिल्डिग को तुड़वा दिया। बजट भी पास हो गया, लेकिन अब इसका निर्माण कार्य सिरे नहीं चढ़ सका। एक साल से यह बिल्डिग टूटी हुई है। निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिग का निर्माण कार्य शुरू न होने से मरीजों को यहां पर सुविधा नहीं मिल रही है। जिससे क्षेत्र के लोगों में रोष है। विभागीय अधिकारी भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। रादौर निवासी सतीश कुमार व सुरजीत सिंह का कहना है कि अस्पताल के भवन का निर्माण कार्य न होने से मरीजों को दिक्कत हो रही है। एक साल से पुरानी बिल्डिग टूटी हुई है। अब यहां पर सुविधा नहीं है। इसलिए आपात स्थिति में भी मरीजों को नाहरपुर या फिर यमुनानगर ले जाना पड़ता है। प्रशासन को इस बिल्डिग का निर्माण जल्द से जल्द शुरू कराना चाहिए।
कोट्स :
हाईकोर्ट से इस जमीन पर कोई स्टे नहीं है। निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग की वजह से लेट हो रहा है। जिस एजेंसी को टेंडर दिया गया है। वह कहीं और कार्य कर रही है। पहले डिजाइन में कुछ काम होना था। उसकी वजह से भी कुछ देरी हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।