श्री क्षेत्रपाल खेड़ा की महिमा का किया गुणगान
श्री क्षेत्रपाल खेड़ा मंदिर सोसायटी की ओर से श्री क्षेत्रपाल खेड़ा बाबा की जग जागरण व भंडारे का आयोजन किया गया। करनाल से आए गायक सुशील कुमार ने भजनों के जरिए संगत को निहाल कर दिया। खेड़ा बाबा मंदिर के पूजारी पंडित राम ने बताया कि खेड़ा महाराज साक्षात भगवान शंकर के शक्ति अवतार हैं।

संवाद सहयोगी, जगाधरी: श्री क्षेत्रपाल खेड़ा मंदिर सोसायटी की ओर से श्री क्षेत्रपाल खेड़ा बाबा की जग जागरण व भंडारे का आयोजन किया गया। करनाल से आए गायक सुशील कुमार ने भजनों के जरिए संगत को निहाल कर दिया। खेड़ा बाबा मंदिर के पूजारी पंडित राम ने बताया कि खेड़ा महाराज साक्षात भगवान शंकर के शक्ति अवतार हैं। इन्हें ब्रह्मा, विष्णु, महेश एवं सभी देवी-देवताओं का वरदान प्राप्त है और सभी देवताओं के वरदान से यह गांव व नगर की रखवाली करते हैं। इन्हें कृषि और पशुधन का देवता भी माना जाता है। गांव व नगर में इनकी अनुमति के बिना कोई देवी-देवता व दुष्ट शक्तियां प्रवेश नहीं कर सकती। मान्यता है कि जिसका खेड़ा सिद्ध होता है, वह सर्वसपन्न होता है, और जिसका खेड़ा उलटा हो जाए, वह दु:खों को भोगता है। उन्होंने बताया कि सांड, बैल व नंदीगणों को खेड़े का विशेष अवतार माना जाता है। इनके रूप में खेड़े की पूजा की जाती है।
भजन गायक सुशील कुमार ने खेड़ पर प्रसारित किए गए भजन क्षेत्रपाल खेड़े बाबा हैं शिव के अंशावतारी, ओ खेड़े बाबा नगर के राजा तेरी महिमा अपरंपार, जगत में डंका बाज रहा मेरे खेड़े महाराज का, और जिस दिन से मेरी लगन लगी खेड़े बाबा के दरबार में हो गया बलिहार मैं खेड़े के प्यार में इत्यादि पर वातावरण भक्तिमय हो गया। देर रात तक खेड़े बाबा की महिमा का गुणगान चलता रहा। रविवार सुबह सात बजे नगर परिक्रमा की गई। 11 बजे हवन यज्ञ हुआ। जिसमें शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने पूर्णाहुति डाली। दोपहर 12 बजे लंगर शुरू हुआ। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।