Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोर्न वीडियो बनाने के लिए छात्रा को कार में ले जाना वाला आरोपित धरा गया

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 04 Apr 2018 11:35 PM (IST)

    नाबालिग छात्रा का पोर्न वीडियो बनाने के लिए जो युवक एक और कार लेकर आया था, वो पकड़ा गया।

    पोर्न वीडियो बनाने के लिए छात्रा को कार में ले जाना वाला आरोपित धरा गया

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर : नाबालिग छात्रा का पोर्न वीडियो बनाने के लिए जो युवक एक और कार लेकर आया था, उसे भी पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपित मीरपुर के मनदीप को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। वहां से उसको जेल भेज दिया गया। पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपित सहित तीन युवकों को पकड़ कर जेल भेज चुकी है। अभी एक आरोपित फरार चल रहा है। महिला थाने के एएसआइ कमला ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ध्यान रहे कि पुलिस सात मार्च को मुख्य आरोपित रमनीत को पकड़ कर सलाखों के पीछ कर चुकी है। पोर्न वीडियो मामले को दैनिक जागरण ने 26 फरवरी के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। मार्च माह में छात्रा का पोर्न वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले आरोपित हरमन को पुलिस ने काबू कर लिया है। इस मामले में अभी प्रकाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश डाल रही है।

    बिलासपुर एरिया की 17 साल 10 दिन की नाबालिग छात्रा की कुछ माह पहले पोर्न वीडियो वायरल हो गई थी। उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि जब वह 2016 में बिलासपुर के एक निजी स्कूल में थी, उसके साथ संखेड़ा निवासी रवनीत संधू भी पढ़ता था। आरोपित जरूरी बात करने के लिए उसे कार में बैठाकर काला अंब रिजोर्ट में ले गया, जबकि दूसरी कार में रवनीत का दोस्त मीरपुर गाव निवासी मनदीप अपने दो-तीन दोस्तों के साथ था। मनदीप भी उसी के स्कूल में पढ़ता था। इससे पहले रवनीत ने कार में उसे पीने को कोल्ड ¨ड्रक व खाने को चाकलेट दी। चाकलेट खाने से उसे नशा हो गया। मार्च 2017 को हिमाचल के रिजोर्ट के कमरे में ले जाकर रवनीत ने उसके साथ अवैध संबंध बनाए। उसका अश्लील वीडियो अपने दोस्त बिलासपुर निवासी प्रकाश, रामखेड़ी निवासी हरमन व मनदीप को भेज दिया। कुछ दिन के बाद उसके पास हरमन का फोन आया और वीडियो के बारे में बात की।

    साथ न चलने पर पैसे लिए थे पीड़िता से : हरमन ने उससे कहा कि वो उसके साथ चले या फिर उसे 30 हजार रुपये दे। उसने घर से 30 हजार रुपये उठाकर उसे दे दिए लेकिन हरमन ने वीडियो डिलीट नहीं किया। उससे 30 हजार रुपये और मांगे। तब 60 हजार रुपये लेकर भी आरोपित उसे तंग करने लगा। इसी तरह प्रकाश ने भी उस पर संबंध बनाने का दबाव बनाया। जब वह इन सब से बहुत ज्यादा परेशान हो गई तो उसने सारी बात अपने माता-पिता को बताई। पुलिस ने चारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

    comedy show banner
    comedy show banner