Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यमुनानगर में घर में घुसकर फायरिंग में मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को दबोचा, अब तक 11 की हो चुकी है गिरफ्तारी

    यमुनानगर में सीआईए टू की टीम ने जगाधरी में 24 जुलाई को हुई फायरिंग के मामले में भूपेंद्र सिंह उर्फ चिंटू नामक एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। लठमार गली निवासी मोहित शर्मा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है। इस मामले में अब तक कुल 11 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और भूपेंद्र सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

    By Avneesh kumar Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Sun, 24 Aug 2025 09:39 PM (IST)
    Hero Image
    घर में घुसकर फायरिंग के केस में एक और आरोपित गिरफ्तार। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। सीआईए टू की टीम ने 24 जुलाई की रात को लठमार मुहल्ला जगाधरी में हुई फायरिंग के मामले में एक और आरोपित गांव छौली निवासी भूपेंद्र सिंह उर्फ चिंटू को गिरफ्तार किया है।

    इस केस में अब तक 11 आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। लठमार गली निवासी मोहित शर्मा ने शिकायत दी थी कि 24 जुलाई को वह कमरे पर था। तभी वहां पर रिश्तेदार अरूण आ गया। उसके साथ एक्टिवा को लेकर बहस हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी रंजिश में वह अपने अन्य साथियों के साथ आया। वह जबरदस्ती कमरे में घुस आए। उनका विरोध किया तो अरूण ने पिस्टल से दो फायर कर दिए। किसी तरह से उससे बचा। इसके बाद वह और उसके साथी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे।

    इस मामले में शहर जगाधरी थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। सीआईए टू प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि इस केस की तफ्तीश करते हुए आरोपित भूपेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया। उसे रविवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।