जहरीली शराब कांड: छह जोन की नीलामी के लिए आज मिल सकती है तारीख, गई थी 18 लोगों की जान; 20 आरोपित हो चुके गिरफ्तार
यमुनानगर के गांव मंडेबरी सारण फूंसगढ़ पंजेटे का माजरा व मंगलौर में जहरीली शराब पीने से 18 लोगों की मौतों के आरोपित शराब ठेकेदारों के सील हुए ठेकों की नए सिरे से नीलामी की जा रही है। पांच जोन की नीलामी पहले ही हो चुकी है। छह जोन के लिए बोली नहीं लगी है। बता दें कि जहरीली शराबकांड मामले में 20 आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं।

जागरण संवाददाता, यमुनानगर। गांव मंडेबरी, सारण, फूंसगढ़, पंजेटे का माजरा व मंगलौर में जहरीली शराब (Poisonous Liquor Scandal) पीने से 18 लोगों की मौतों के आरोपित शराब ठेकेदारों के सील हुए ठेकों की नए सिरे से नीलामी की जा रही है। पांच जोन की नीलामी हो चुकी है। छह जोन के लिए बोली नहीं लगी।
इसलिए अब इन जोन की नीलामी की तारीख गुरूवार को आ सकती है। विभाग भी इसमें तेजी करेगा। वजह यह है कि आरोपित ठेकेदारों के जेल जाने के बाद से यह जोन बंद पड़े हैं। इससे राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। इन जोन के ठेकों का स्टाक भी आबकारी के कब्जे में है।
दूसरी बार की नीलामी में छह जोन में फर्मों ने नहीं दिखाई रूचि
माना जा रहा है कि दूसरी बार की नीलामी में छह जोन में फर्मों ने रूचि नहीं दिखाई। ऐसे में थर्ड बिड में मुख्यालय के आदेशों पर नीलामी की कीमत कम भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Panipat Crime: हरियाणा रोडवेज बस के बोनट से कंडक्टर का बैग चोरी, 50 हजार की टिकट व जरूरी
वहीं जिन पांच जोन के ठेकों की नीलामी हो चुकी है। उनके ठेकेदारों ने काम शुरू कर दिया है। यह ठेके उन्हीं प्वाइंटों पर हैं। जहां पर पहले खुले हुए थे। अब विभाग बचे हुए छह जोन के ठेकों की नीलामी जल्द से जल्द पूरी करने की तैयारी कर रहा है। वहीं एल-13 गाेदाम का लाइसेंस भी आरोपित महेंद्र सिंह के नाम था।
जिस फर्म के पास सबसे अधिक जोन उसका रिकॉर्ड सही
उसे भी निलंबित कर दिया गया है। इस गोदाम का लाइसेंस भी नए सिरे से दिया जाएगा। इसके लिए भी छह जोन के ठेकों की नीलामी होना जरूरी है। बताया जा रहा है कि जिस फर्म के पास सबसे अधिक जोन होंगे और विभाग में उसका रिकॉर्ड सही होगा।
उसे ही गोदाम का लाइसेंस प्राथमिकता से दिया जाएगा। इस लाइसेंस के लिए सिक्याेरिटी भी लगभग 50 लाख रुपये देनी होती है। वहीं एल-वन का भी एक गोदाम खाली पड़ा है। उसका भी लाइसेंस विभाग को देना है।
जहरीली शराब कांड मामले में 20 आरोपित हो चुके गिरफ्तार
जहरीली शराब कांड ( Haryana Poisonous Liquor Case) के आरोपित बरेहडी निवासी महेंद्र सिंह के नाम पर 11 जोन के शराब ठेके छुड़वाए गए थे। इसमें कांग्रेस नेता मांगेराम मारूपुर, बुबका निवासी गौरव बुबका, नाचरौन निवासी अमरनाथ व भाटली निवासी टिंकू उर्फ सुशील कांबोज भी पार्टनर थे। इनका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया।
सभी ठेकों पर सील लगा दी गई थी। मंगलवार को पांच जोन के ठेकों की नीलामी हुई थी। जिसमें से चार जोन शाहाबाद की रिंकू सरपंच फर्म ने खरीदे हैं। वहीं एक जोन जगाधरी की फर्म एचएस लिकर्स ने खरीदा है। बता दें कि इस मामले में 20 आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।