Haryana News: इमिग्रेशन सेंटर संचालक के मकान पर फायरिंग करने वाला गिरफ्तार, बदमाश ने 30 लाख की मांगी थी रंगदारी
साढौरा में इमिग्रेशन सेंटर संचालक नीरज के घर पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बदमाश साहिल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे कैल से व्यासपुर रोड पर घेर लिया। साहिल को पैर में चोट लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायरिंग की जिम्मेदारी नारायणगढ़ के बदमाश वैंकेट गर्ग ने ली है जो फिलहाल विदेश में है।

संवाद सहयोगी, साढौरा (यमुनानगर)। साढौरा में इमिग्रेशन सेंटर संचालक नीरज के मकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक बदमाश पंचकूला के बरवाला निवासी साहिल को गिरफ्तार कर लिया।
वारदात के बाद से ही पुलिस टीमें उसके पीछे लगी हुई थी। रविवार को दोपहर बाद कैल से व्यासपुर रोड पर गांव महलावाली के पास टीम ने बदमाश को घेर लिया। पुलिस ने कार से उसकी बाइक को टक्कर मारी, जिससे वह बाइक से फिसलकर गिर गया और उसके पैर में चोट लगी गई।
इसके बाद उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया। आरोपित साहिल पर एक अन्य मामला पंचकूला के चंडीमंदिर थाना में आर्म्स एक्ट का भी दर्ज है।
बता दें कि फायरिंग के मामले में पुलिस को नीरज के पिता जनक ने शिकायत दी जिसमें उसने बताया कि बेटा नीरज कुमार छह माह पहले चंडीगढ़ में काम करता था। वह लोगों को विदेश भेजता था। रुपये का लेन देन भी करता था।
अब वह तीन माह से दिल्ली में निजी कार्य कर रहा है। बेटे नीरज के पास 22 अगस्त को वाट्सएप काल आई थी। उसने काल रिसीव नहीं की। इसके बाद वाइस मैसेज आया जिसमें धमकी दी गई थी कि तेरे जी में नुकसान कराने की है तो बता दे। तेरे घर में 24 या 48 घंटे में घुसकर मारेंगे।
फिर दोबारा काल आया और धमकी दी कि अब तेरा नुकसान करके ही काल लगाऊंगा। काल करने वाला बदमाश पहले ही उससे 30 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा था। जिस नंबर से काल आई थी। बाद में बेटे ने उस नंबर की काल रिसीव करना बंद कर दी थी।
लेकिन शनिवार की रात दस बजे वह परिवार के साथ घर पर थे। तभी गोलियां चलने की आवाज आई। बाहर निकलकर देखा तो बिना नंबर की बाइक पर हेलमेट लगाए दो बदमाश आए थे। दोनों ने अपने हाथों में हथियार लिए हुए थे। उन्होंने छह-सात राउंड फायर किए।
वहीं जिस समय फायरिंग हुई नीरज दिल्ली था, वह रात को ही वापस आ गया। वहीं, नारायणगढ़ के बदमाश वैंकेट गर्ग ने मैसेज वायरल कर वारदात की जिम्मेदारी ली है। वह फिलहाल विदेश में है। साढौरा थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि मामले में केस दर्ज किया गया है। पूर्व में रंगदारी मांगने की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।