Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: शेयर मार्केट में निवेश का दिया झांसा, फर्जी एप के जरिए ठग लिए लाखों रुपये

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 04:17 PM (IST)

    यमुनानगर में ईएसआई अस्पताल के एक लैब टेक्नीशियन को शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 10.51 लाख रुपये की ठगी हुई। उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप और फर्जी ऐप के माध्यम से फंसाया गया। साइबर क्राइम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने बताया कि उसे आकर्षक निवेश योजनाओं का लालच देकर ठगा गया।

    Hero Image
    शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर लाखों की ठगी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मुनानगर। ईएसआई अस्पताल के लैब टेक्नीशियन से शेयर मार्किट में निवेश के नाम पर 10.51 लाख रुपये ठग लिए गए। उन्हें वाट्सएप ग्रुप व फर्जी एप के जरिए ठगों ने झांसे में लिया। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजली रोड स्थित रघुनाथपुरी कालोनी निवासी नीरज कुमार ने बताया कि 21 जुलाई को उसने गूगल प्ले स्टोर से पांच पैसे नाम का ट्रेडिंग एप डाउनलोड किया। इसके बाद उसके मोबाइल नंबर को एक वाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया गया।

    ग्रुप में शेयर मार्किट में निवेश के लुभावने आफर आने लगे और चैटिंग शुरू हुई। ग्रुप में सक्रिय एक महिला ने खुद को तनुश्री बताते हुए उसके वाट्सएप पर संपर्क किया। तनुश्री ने विभिन्न कंपनियों में निवेश योजनाओं के बारे में जानकारी दी और पांच नाम से एक एप डाउनलोड करने के लिए लिंक भेजा।

    तनुश्री ने उसे शेयर मार्किट में निवेश कर लाभ कमाने का लालच दिया और एक अन्य व्यक्ति संदीप से संपर्क करने को कहा। संदीप ने भी उसे शेयर मार्किट में निवेश करने के लिए कहा। दोनों ने मिलकर विश्वास दिलाया कि जल्द उसे लाभ मिलेगा।

    उनके बताए एक बैंक खाते में 20 हजार रुपये जमा कराए। संदीप ने उसे बताया था कि आपका शेयर मार्किट खाता खुल गया है और अब एप पर लाभ दिखने लगेगा।

    तब उनके बताए बैंक खाते में अलग-अलग कर 10.51 लाख रुपये जमा करा दिए। इस बारे में बड़े भाई को बताया तो उन्होंने बताया कि यह साइबर ठगी है। जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी।