Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द वॉयस विजेता सुमित सैनी का स्वागत

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 07 May 2019 10:37 AM (IST)

    रियलटी शो द वॉयस का खिताब जीतने के बाद सोमवार शाम को पहली बार अपने पैतृक गांव पहुंचने पर सुमित सैनी का स्वागत हुआ।

    द वॉयस विजेता सुमित सैनी का स्वागत

    संवाद सहयोगी, साढौरा:

    रियलटी शो द वॉयस का खिताब जीतने के बाद सोमवार शाम को पहली बार अपने पैतृक गांव पहुंचने पर सुमित सैनी का स्वागत हुआ। महिलाओं ने मंगलगीत गाते हुए नाचकर उसके पहुंचने की खुशी मनाई। मुंबई से आज सुबह दिल्ली पहुंचने के बाद सुमित सैनी अपने पिता जयपाल सैनी के साथ देर शाम को कस्बे में पहुंचे। दोसड़का चौक पर उसके स्वागत के लिए जमा सैकड़ों लोगों ने ढोल की थाप पर नाचते हुए फूलमालाओं से सुमित का स्वागत किया। यहां सरपंच प्रतिनिधि मंगतराम सैनी, मार्केट कमेटी चेयरमैन बीर सिंह संधू, नवीन भसीन, सुमत जैन, एडवोकेट पवन लैहना, नरेश बख्शी, सचदेव चुघ, सुधीर भल्ला और पंकज चुघ भी उपस्थित थे। इसके बाद उसे खुली जीप में बैठाकर मोहल्ला गोहानपुर स्थित नगर खेड़ा लाया गया। यहां उनकी माता सुरेंद्र कौर, भाभी, बहनों के अलावा कस्बे की महिलाओं ने मंगलगीत गाकर उसका स्वागत किया। नगर खेड़ा पर माथा टेकने के बाद सुमित सैनी को रोड शो के माध्यम से कस्बे के बाजार में ले जाया गया। द वॉयस का खिताब जीतने के बाद कस्बावासियों की ओर से किए अभूतपूर्व स्वागत से सुमित सैनी भी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की व्यस्तता के कारण वह आज पांच माह बाद विजेता बनकर घर लौटे हैं। सुमित ने कहा कि इस खिताब में जीत के लिए उसकी मेहनत के अलावा कस्बावासियों के समर्थन का भी अहम योगदान है। इसके लिए वह हमेशा उनका अहसानमंद रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner