Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तलाक लेकर सोहेल के साथ रहना चाहती थी पालो देवी, विरोध करने पर मारा पति को

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 18 Feb 2021 07:58 AM (IST)

    संवाद सहयोगी प्रतापनगर प्रतापनगर में 32 वर्षीय पति तिलकराज की हत्या करने की आरोपित पत्नी

    Hero Image
    तलाक लेकर सोहेल के साथ रहना चाहती थी पालो देवी, विरोध करने पर मारा पति को

    संवाद सहयोगी, प्रतापनगर :

    प्रतापनगर में 32 वर्षीय पति तिलकराज की हत्या करने की आरोपित पत्नी पालो देवी व उसके प्रेमी सोहेल खान को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। वहीं तिलकराज के शव का खानपुर मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस पूछताछ में सामने आया कि चार माह से 19 वर्षीय सोहेल खान व 26 वर्षीय पालो देवी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी कर एक साथ रहना चाहते थे। उनके अवैध संबंधों की पता तिलकराज को लग गया था। जिस वजह से घर में कलह और अधिक बढ़ गई थी। पालो देवी ने पति तिलकराज पर तलाक देने का दबाव डाला, लेकिन उसने मना कर दिया। 14 जनवरी की रात को पालो देवी के घर पर सोहेल भी मौजूद था। जब तिलकराज घर पर पहुंचा, तो फिर से पालो देवी व सोहेल ने आपस में शादी करने की बात कही। मना करने पर उनकी तिलकराज के साथ बहस हो गई। बात इतनी बढ़ी कि दोनों ने मिलकर तिलकराज का गला दबाकर मार डाला। बाद में गड्ढ़ा खोदकर कमरे में शव को दफना दिया। वारदात में प्रयोग की गई रस्सी, टॉर्च भी गड्ढ़े में ही डाल दी। मंगलवार को पुलिस ने गड्ढ़े से शव बरामद कर लिया। कमरे में लगाती थी अगरबत्ती, ताकि बदबू ने आए

    जिस कमरे में तिलकराज का शव दफनाया गया था। उसमें भी हत्यारोपित रोजाना अगरबत्ती लगाती थी। जिससे शव की बदबू बाहर तक न पहुंचे। जब वह काफी संख्या में अगरबत्ती के पैकेट लेकर जाने लगी, तो दुकानदार ने भी पूछा था। जिस पर उसने कह दिया था कि बाबा ने उसे पूजा पाठ करने के लिए कहा है। पति करता था मारपीट, आ गई थी तंग

    आरोपित पालो देवी का कहना है कि पति नशे में उसके साथ मारपीट करता था। जिस वजह से वह तंग आ गई थी। बेटी के साथ भी वह मारपीट करता था। इसलिए ही वह उसे छोड़ना चाहती थी। इस घटना का उसे पछतावा है। वहीं आरोपित प्रेमी सोहेल का कहना है कि 14 जनवरी की रात को वह भी पालो देवी के साथ था। जब तिलकराज आया, तो वह गाली गलौज करने लगा। बात काफी बढ़ गई। जिस पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

    दो वर्षीय बेटी भी साथ :

    आरोपित पालो देवी के साथ उसकी दो वर्षीय बेटी भी है। मृतक तिलकराज के परिवार में उसकी एक बहन है। वह भी शादीशुदा है। जबकि उसके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। अभी परिवार से भी कोई बेटी को लेने नहीं पहुंचा। थाना प्रभारी बलराज ने बताया कि हत्यारोपितों का एक दिन का रिमांड लिया गया है। उनसे वारदात में प्रयोग किया गया सामान बरामद करना है।