यमुनानगर में अब पार्कों में भी खुलेंगी लाइब्रेरी, सैर करने के साथ-साथ बढ़ा सकेंगे ज्ञान
यमुनानगर नगर निगम पार्कों में पुस्तकालय खोलने जा रहा है। पहले चरण में तीन पार्क चुने गए हैं जिनमें ई-लाइब्रेरी भी होगी। प्रत्येक पुस्तकालय में 125 बच्चों के बैठने की व्यवस्था होगी जहां प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर साहित्यिक पुस्तकें उपलब्ध होंगी। पार्कों में पुस्तकालय खुलने से लोगों में पढ़ने की आदत को बढ़ावा मिलेगा और ज्ञान प्राप्त करने का एक नया अवसर मिलेगा।

जागरण संवाददाता, यमुनानगर। शहर के पार्कों में सैर के साथ-साथ अब अपने ज्ञान को भी बढ़ा सकेंगे। नगर निगम प्रशासन की ओर से पार्कों में लाइब्रेरी खोलने का निर्णय लिया है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर तीन पार्क चिन्हित किए गए गए हैं।
इनमें ओपी जिंदल पार्क, नेहरू पार्क व जगाधरी का राम कुंडी तालाब पार्क शामिल है। तीनों पर करीब सात करोड़ रुपये खर्च होंगे। खास बात यह है कि यहां ई-लाइब्रेरी की भी व्यवस्था होगी। पाठक किसी भी किताब या पाठ्य सामग्री को ऑनलाइन भी पढ़ सकेंगे। अब से पहले किसी भी पार्क में यह व्यवस्था नहीं है।
125 बच्चों के बैठने की होगी व्यवस्था
एक लाइब्रेरी में 125 बच्चों के बैठने की व्यवस्था होगी। बच्चों के साथ-साथ बड़े भी अपनी पसंद के किताबें बढ़ सकेंगे। लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा उपन्यास, साहित्यिक, कविताओं की किताबें, धार्मिक पुस्तकें, समाचार पत्र, शायरी से जुड़ी किताबें उपलब्ध हो सकेंगी।
इनके अलावा अलग-अलग स्कूल व कालेज के विषयों से संबंधित पुस्तकों का भी अध्ययन यहां बच्चे कर सकेंगे। हालांकि लंबे समय से इस योजना पर काम चल रहा था। लेकिन सिरे नहीं चढ़ पाई थी। अब इस प्रोजेक्ट से संबंधित एडमिन अप्रूवल मिल चुकी है।
दिनभर लगा रहता है आना-जाना
पार्कों में दिनभर शहरवासियों व आसपास के लोगों की आवाजाही रहती है। शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों को भी यहां बैठे हुए देखा जा सकता है। यदि पार्क में लाइब्रेरी होगी तो शहरवासी यहां बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे। इसकी एवज में उनको किसी तरह का चार्ज भी अदा नहीं करना पड़ेगा।
फिलहाल शहर में एक ही सार्वजनिक लाइब्रेरी है। जोकि जगाधरी में स्थित है। शहर में कुछ निजी लाइब्रेरी भी चल रही है। जिनमें सदस्यता फीस के अलावा अन्य चार्जेज भी अदा करने पड़ते हैं।
पढ़ने की आदत को मिलेगा बढ़ावा
शिक्षाविद एसके नरूला का कहना है कि पार्कों में लाइब्रेरी की व्यवस्था करना नगर निगम का सराहनीय प्रयास है। इससे बच्चों में पढ़ने की आदत को बढ़ावा मिलेगा। बड़े भी यहां विभिन्न प्रकार की पुस्तकों का अध्ययन कर अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं।
पार्कों में व्यर्थ टाइम पास करने की बजाय लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ाई की जा सकेगी। पार्कों में वातावरण भी शांतिपूर्ण होता है। ऐसे में पढ़ाई भी बेहतरी से की जा सकती है। प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा धार्मिक व साहित्यिक पुस्तकें भी पढ़ सकेंगे।
शुरुआती दौर में यमुनानगर-जगाधरी के तीन पार्कों में लाइब्रेरी बनाई जाएगी। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। एडमिन अप्रूवल मिल चुकी है। हमारा प्रयास है कि शहर के सभी बड़े पार्कों में यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।
विकास धीमान, एक्सइएन, नगर निगम।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।